ads

मंत्रियों को विभाग नहीं, कर्नाटक BJP में फूट?

बेंगलुरु कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस ने अबतक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं किया है। इस देरी पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि वह (येदियुरप्पा) बीजेपी के लिए अवांछित हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीजेपी बगावत से जूझ रही है जिस कारण मंत्रिमंडल विस्तार के पांच दिन बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं किया जा सका है। पार्टी आलाकमान भी येदियुरप्पा को कोई भाव नहीं दे रहा है। सिद्धारमैया ने पत्रकारों से कहा कि जो कुछ हुआ है, वह यह है कि येदियुरप्पा बीजेपी आलाकमान के लिए अवांछित हो गए हैं। एक तरफ तो असंतुष्ट विधायक हैं जो बीजेपी के पास गए हैं, वे उन्‍हें धमकी दे रहे हैं। दूसरी तरफ, बीजेपी के अंदर भी कई असंतुष्ट विधायक हैं और इसलिए विभागों का बंटवारा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा दिल्ली जा रहे हैं और लौट रहे हैं लेकिन (विभागों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए) पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से नहीं मिल पा रहे हैं। बीजेपी पर प्रहार करते हुए सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि पार्टी को कभी जनादेश मिला ही नहीं और वह ऑपरेशन लोटस और विधायकों की खरीद-फरोख्त के माध्यम से पिछले दरवाजे से सत्ता पर काबिज हो गई। पिछले महीने कांग्रेस-जेडीएस सरकार के गिरने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले येदियुरप्पा ने 20 अगस्त को मंत्रिमंडल में अन्य मंत्रियों को शामिल किया था लेकिन अबतक उन्हें विभाग नहीं दिया गया है। 14 महीने में ही गिर गई थी कुमारस्वामी सरकार बता दें कि कर्नाटक में इससे पहले कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार थी। एच डी कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री थे। लेकिन सिर्फ 14 महीने में ही उनकी सरकार गिर गई थी। बहुमत परीक्षण में सरकार के पक्ष में 99, विरोध में 105 मत डाले गए थे। गठबंधन के 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी की सरकार पर संकट आया था। इसके अलावा दो निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2PdizDF
मंत्रियों को विभाग नहीं, कर्नाटक BJP में फूट? मंत्रियों को विभाग नहीं, कर्नाटक BJP में फूट? Reviewed by Fast True News on August 25, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.