अनुच्छेद 370 पर हर राज्य में मुहिम चलाएगी बीजेपी
नई दिल्लीजम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले पर अब बीजेपी देशभर में जोर शोर से चर्चा कराने की तैयारी कर रही है। इसके जरिए सभी लोगों तक यह पहुंचाया जाएगा कि यह मोदी सरकार का कितना बड़ा कदम है और जो मोदी सरकार ने किया वह कोई और नहीं कर सकता था। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने सभी बीजेपी शासित राज्यों से कहा है कि वह विधानसभाओं में अनुच्छेद-370 खत्म करने पर पीएम, गृह मंत्री और केंद्र सरकार के अभिनंदन का प्रस्ताव पास करें। अनुच्छेद-370 हटाना बीजेपी और संघ का सबसे बड़ा अजेंडा रहा है। बीजेपी के चुनावी मेनिफेस्टो में भी इसका वादा किया गया था। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं की तरफ से सभी प्रदेशों की बीजेपी टीम को यह निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के सभी मंडलों में कार्यक्रम किए जाएं। सूत्रों के मुताबिक यह कहा गया है कि सभी मंडलों में 3-4 दिनों के अंदर उत्साह के कार्यक्रम हों। इसकी व्यापक चर्चा की जाए कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री और केंद्र सरकार ने साकार किया है। साथ ही कहा गया है कि सभी कार्यकर्ता आम लोगों के बीच जाकर इसकी चर्चा करें और उन्हें बताएं कि यह कितना बड़ा कदम है। बीजेपी शासित राज्यों की विधानसभा से अभिनंदन प्रस्ताव पास करने के साथ ही बीजेपी शासित स्थानीय निकायों से भी इसी तरह का अभिनंदन प्रस्ताव पास करने को कहा गया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YzAEQR
अनुच्छेद 370 पर हर राज्य में मुहिम चलाएगी बीजेपी
Reviewed by Fast True News
on
August 08, 2019
Rating:

No comments: