ads

आर्टकल 370 पर जेटली, 'ऐतिहासिक भूल सुधार'

नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर से हटाने के संकल्प पत्र को आज राज्यसभा में पेश किया गया। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश के लोगों के साथ न्याय होगा। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की एकता और अखंडता के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसाल लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अतीत में की गई ऐतिहासिक भूल को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सुधार लिया है। बीजेपी के महासचिव राम माधव ने भी मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। 'विशेष राज्य का दर्जा अलगाववाद बढ़ाता था' बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिग्गज वकील पूर्व में भी आर्टिकल 370 हटाने की बात कर चुके हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, 'जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा अलगाववाद के अहसास को बढ़ानेवाला था। कोई भी तेजी से बढ़ता हुआ देश इस तरह के अलगाववाद का समर्थन नहीं कर सकता है और इसे लागू किए रहने के पक्ष में नहीं रह सकता।' पढ़ें: जेटली ने कहा, 'ऐतिहासिक गलती सुधारी गई' जेटली ने आर्टिकल 370 को ऐतिहासिक भूल करार देते हुए कहा कि आज उस गलती को सुधारने का ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, 'एक ऐतिहासिक भूल की क्षतिपूर्ति आज की गई है। आर्टिकल 35A को पिछले दरवाजे के जरिए जबरन संविधान के आर्टिकल 368 में शामिल किया गया था। इसे जाना ही था।' पढ़ें: राम माधव ने याद किया श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बीजेपी महासचिव राम माधव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए ट्वीट किया, 'आज कितना महत्वपूर्ण दिन है। हजारों शहादत जिसकी शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी से हुई थी के बाद आज जम्मू-कश्मीर को अखंड भारत में शामिल करने का सपना पूरा। 7 दशकों से चली आ रही हर भारतीय की मांग थी कि अपनी आंखों के सामने अखंड भारत को साकार होते देखें। कभी ऐसा होगा यह सोचा था?'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2M0BrUd
आर्टकल 370 पर जेटली, 'ऐतिहासिक भूल सुधार' आर्टकल 370 पर जेटली, 'ऐतिहासिक भूल सुधार' Reviewed by Fast True News on August 05, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.