कश्मीर में आज कुछ बड़ा? 10 बड़े अपडेट्स
नई दिल्ली रविवार रात से हलचलें काफी तेज हैं। राज्य में लगा दी गई है। सभी बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। स्कूल-कॉलेज को भी बंद करने का फरमान दिया गया है। इन सबके बीच आज राजधानी दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की काफी अहम बैठक होने वाली है। आम तौर कैबिनेट की बैठक बुधवार को होती है लेकिन, अचानक आज की बैठक पर सबके नजरें लगी हुई हैं। कहा जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इससे पहले गृह मंत्री भी रविवार को खुफिया एजेंसियों के चीफ और NSA अजीत डोभाल संग बैठक कर चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर अडवाइजरी से लेकर अबतक क्या-क्या हुआ... विपक्षी दलों की बैठक, नेता किए गए नजरबंद श्रीनगर में रविवार को नैशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी सहित क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने मीटिंग कर केंद्र सरकार की ओर से मौजूदा स्थिति को लेकर चुप्पी बरतने पर विचार-विमर्श किया। नैशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के निवास पर हुई इस मीटिंग में उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सज्जाद लोन, मोहम्मद युसुफ तारिगामी, शाह फैजल और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसके बाद आधी रात को महबूबा, उमर समेत कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर में सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू राज्य को लेकर किसी अहम फैसले की संभावना के बीच जम्मू में भी सोमवार सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है। जम्मू जिले की उपायुक्त सुषमा चौहान ने कहा है कि 5 अगस्त सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू हो जाएगी जो अगले आदेश तक जारी रहेगी। धारा 144 लगने के बाद चार से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं हो सकते हैं। जम्मू में मोबाइल इंटरनेट बंद रखने का भी आदेश जारी किया गया है। इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज बंद राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को एहतियातन बंद रखने की अडवाइजरी जारी की गई है। इसके अलावा श्रीनगर में सोमवार आधी रात से धारा 144 लागू कर दी गई है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगी। इस दौरान किसी भी तरह की रैली या सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। पढ़ें, केंद्रीय कैबिनेट की आज सुबह अचानक बैठक आमतौर पर बुधवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की आज अचानक बैठक हो रही है। सुबह 9.30 बजे होने वाली इस बैठक को कश्मीर की हलचल से जोड़कर देखा जा रहा है। शाह की शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को NSA अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, आईबी चीफ अरविंद कुमार और रॉ चीफ समंत गोयल के साथ बैठक की थी। इसके अलावा शाह ने गृह मंत्रालय में कश्मीर मामलों के अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश कुमार संग भी बैठक की थी। इन बैठकों के बाद कश्मीर को लेकर काफी अटकलें लगाई जाने लगी हैं। आतंकी खतरे के मद्देनजर अमरनाथ यात्रियों को अडवाइजरी अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे की खुफिया सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए अडवाइजरी जारी की थी। सरकार ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से कश्मीर घाटी में अपने ठहराव और यात्रा की अवधि कम करने का आदेश दिया था। अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी कश्मीर घाटी से लौटने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया था। सरकार की इस अडवाइजरी के बाद राज्य से श्रद्धालु और पर्यटक लौटने लगे थे। आर्टिकल 35 A और 370 को लेकर अटकलें कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में 38000 जवानों की तैनाती और राज्य सरकार की तरफ से अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी से लौटने की अडवाइजरी के बाद कश्मीर घाटी में तरह-तरह की अटकलें जोर पकड़ रही हैं। सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कश्मीर में 'कुछ बड़ा' प्लान किया जा रहा है। वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी कहा है कि कश्मीर में खौफ का माहौल है, इस तरह का अडवाइजरी इससे पहले कभी नहीं आई। दरअसल, अतिरिक्त जवानों की तैनाती को आर्टिकल 35-A और 370 को खत्म करने से जोड़कर देखा जा रहा है, जबकि केंद्र ने इन अटकलों को खारिज किया है। सोशल मीडिया पर कई अफवाहें जम्मू-कश्मीर पर दिल्ली से श्रीनगर तक जारी हलचल के बीच सोशल मीडिया पर भी राज्य के भविष्य को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट गर्वनर से को खत्म करने का आग्रह करने को कह सकता है। अभी राज्य में राज्यपाल शासन है और गर्वनर ही संवैधानिक तौर पर राज्य के हेड हैं और वह ऐसा आग्रह केंद्र से कर सकते हैं। इसके लिए संसद की इजाजत की भी जरूरत नहीं होगी। इसके बाद राष्ट्रपति का आदेश आ सकता है। क्रिकेटरों को लौटने का आदेश, शिक्षण संस्थानों को भी खाली किया इस बीच, राज्य में अहम जगहों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई। तनाव भरे हालात के बीच लोग जरूरी सामान और दवाएं खरीदने की आपाधापी में जुट गए हैं। विजय मर्चेंट ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी के लिए जम्मू कश्मीर की क्रिकेट टीमों के मेंटर इरफान पठान श्रीनगर में थे और रविवार को यह युवा क्रिकेटरों के साथ वहां से रवाना हो गए। कई शिक्षण संस्थानों ने अपने छात्रों से छात्रावास खाली करने को कह दिया है। पढ़ें, राज्य में सुरक्षाबलों की 100 कंपनियां तैनात अधिकारियों ने बताया कि शाह आने वाले हफ्ते में जम्मू कश्मीर जा सकते हैं और वहां स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं। राज्य में सुरक्षा बलों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ाई गई है। पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों की 100 कंपनियां वहां तैनात की गई थीं, वहीं अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात किए गए कुछ जवानों को श्रीनगर घाटी में भेजा जा रहा है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले, अफवाहों पर न दें ध्यान इस बीच, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य के नेताओं से कहा है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि राज्य के 'स्थायी निवासियों' को विशेष अधिकार देने वाले आर्टिकल 35ए को खत्म करने की केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2T5ysKX
कश्मीर में आज कुछ बड़ा? 10 बड़े अपडेट्स
Reviewed by Fast True News
on
August 04, 2019
Rating:

No comments: