RSS में बड़ा चेंज, चीफ मोहन भागवत ट्विटर पर
नई दिल्ली ( आरएसएस) के सरसंघचालक अब ट्विटर पर आ गए। यही नहीं, उनके अलावा संघ के 6 और सीनियर नेताओं ने ट्विटर जॉइन किया है। भागवत के अलावा सरकार्यवाह , सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, कृष्ण गोपाल, वी भागय्या, प्रचार प्रमुख अरुण कुमार और अनिरुद्ध देशपांडे इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर आए हैं। संघ प्रमुख का ट्विटर हैंडल @DrMohanBhagwat है। हालांकि, आरएसएस के किसी नेता ने अभी तक कोई ट्वीट नहीं किया है। ट्विटर पर आने के बाद संघ चीफ भागवत केवल RSS को फॉलो कर रहे हैं, जबकि करीब 12 हजार से ज्यादा लोग संघ प्रमुख को फॉलो करने रहे हैं। इनमें बाबा रामेदव, मनोहर लाल खट्टर, स्मृति इरानी जैसी हस्तियां प्रमुख हैं। बता दें कि ट्विटर पर RSS 2011 में ही अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है और उसके हैंडल के 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। गौरतलब है कि अभी तक RSS के नेता इस तरह के सार्वजनिक प्लैटफॉर्म से दूरी बनाकर रखते आए थे, लेकिन संघ के बड़े नेताओं के ट्विटर पर आने को उसकी नीति में बड़ा बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XgKYYx
RSS में बड़ा चेंज, चीफ मोहन भागवत ट्विटर पर
Reviewed by Fast True News
on
July 01, 2019
Rating:

No comments: