ads

'अज्ञातवास' से लौटे तेजस्वी, नीतीश पर वार

पटना बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही सार्वजनिक जीवन से 'लापता' थे। 29 मई से अज्ञातवास के बाद सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी पटना लौटे। पटना पहुंचते ही उन्होंने बिहार सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा। तेजस्वी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बिहार की राजनीति से 'गायब' रहने पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा, 'अज्ञातवास पर नहीं गया था। मैंने ट्वीट कर यह स्पष्ट कर दिया था कि मैं कहां हूं और किस लिए गया हूं।' नीतीश सरकार पर बरसे तेजस्वी तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'सरकार अपना काम नहीं कर रही है लेकिन विपक्ष और इधर-उधर की बात कर रही है। वह विधानसभा में बिहार के मुद्दों को उठाकर सदन में घेराव करेंगे।' चमकी बुखार पर विधानसभा में हंगामा इस बीच अक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) से मासूमों की मौत की गूंज बिहार विधानसभा में भी सुनाई दी। आरजेडी विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग की। हार की समीक्षा के बाद से ही थे गायब बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में तेजस्वी की पार्टी आरजेडी की करारी हार हुई। 29 मई को हार की समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद से ही तेजस्वी पटना से गायब हो गए थे। विरोधियों द्वारा तेजस्वी के गायब होने पर प्रश्न उठाए जाने के बाद तेजस्वी ने शनिवार को कहा था कि वह अपना इलाज करा रहे थे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2J1Zqzz
'अज्ञातवास' से लौटे तेजस्वी, नीतीश पर वार 'अज्ञातवास' से लौटे तेजस्वी, नीतीश पर वार Reviewed by Fast True News on July 01, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.