असम में बवाल, अरुणाचल के लोगों से लूटपाट
गुवाहाटी असम के डिब्रूगढ़ के पलटन बाजार में रोडरेज के चलते दो गुटों के बीच हुए बवाल में दो की मौत गई जबकि 3 बुरी तरह घायल हो गए। मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद डिब्रूगढ़ के होटेलों में ठहरे अरुणाचल प्रदेश के पर्यटकों के साथ मारपीट और लूटपाट की गई। ऐसी अफवाह फैली थी कि में स्थानीय युवकों की मौत के लिए अरुणाचल प्रदेश के लोग जिम्मेदार हैं जो होटेल में रुके हुए थे। दरअसल, पुलिस ने रोडरेज की घटना में शामिल कार की नंबर प्लेट की पहचान की जिसमें अरुणाचल प्रदेश का नंबर पड़ा हुआ था। इसी के चलते अफवाह फैली कि इस घटना के पीछे अरुणाचल प्रदेश के ही लोग जिम्मेदार हैं। अरुणाचल प्रदेश के कई लोग डिब्रूगढ़ घूमने आए थे, जो कि ऊपरी असम में मेडिकल ट्रीटमेंट का हब है। मारपीट के बाद भीड़ ने उनसे कैश और एटीएम कार्ड भी छीन लिए। उनकी कारों को भी नुकसान पहुंचाया। कैश, मोबाइल और एटीएम छीने मारपीट के शिकार एक पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कहा कि उनके साथ 60 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड छीन लिया गया। पुलिस और सीआरपीएफ ने भीड़ को तितर-बितर कर दो लोगों को हिंसा फैलाने और तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किया। घटना के विरोध में बंद अडिशनल एसपी ध्रुव बोरा ने कहा, 'रोडरेज घटना के पीड़ित असम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कर्मचारी थे। दोनों की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। मुख्य आरोपी तिनसुकिया के गुनिन चेतिया घटना के दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। वह भी झड़प में घायल हो गया था। दूसरे आरोपी की पहचान संजय अहमद के रूप में हुई है जिसे हिरासत में ले लिया गया है।' गुरुवार को घटना के विरोध में मेडिकल कॉलेज के आसपास की सभी दुकानें बंद रखी गईं। जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाह पर यकीन न करने की अपील की।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2LIAdM6
असम में बवाल, अरुणाचल के लोगों से लूटपाट
Reviewed by Fast True News
on
July 04, 2019
Rating:

No comments: