ads

उन्नाव रेप: 'मेरा पूरा परिवार खा गया सेंगर'

उन्नाव उन्नाव रेपकांड पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार गुरुवार को शुक्लागंज के पक्के घाट पर किया गया। रायबरेली जेल से शुक्लागंज पहुचे पीड़िता के चाचा ने पत्नी की चिता को मुखाग्नि दी। पीड़िता के चाचा की आवाज सन्नाटे को चीर रही थी, जिसमें वह बार-बार कह रहे थे, 'सेंगर मेरा पूरा परिवार खा गया।' बुधवार को पीड़िता के गांव में एक अजीब सा सन्नाटा बिखरा हुआ था। अचानक पुलिस की दस गाड़ियों की आवाज पूरे गांव में गूंज उठी। इस फ्लीट में पीड़िता की चाची का शव लाया गया था। साथ में थे पीड़िता के चाचा जिन्हें दाह संस्कार की क्रियाओं के लिए लाया गया था। देखते ही देखते दर्जनों लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई। पीड़िता के चाचा ने जैसे ही चिता में आग लगाई, पुलिस ने कोर्ट आदेश का हवाला देते हुए उन्हें वापस ले जाने का दबाव बनाया। बिफरे पीड़िता के चाचा ने सभी क्रियाकर्म पूरे करने के बाद ही जाने की बात कही। इस पर जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी। दोपहर ढाई बजे घाट पर ही स्नान करने के बाद पुलिस पीड़िता के चाचा को कड़ी सुरक्षा में वापस रायबरेली जेल ले गई। घाट से जाते समय मीडिया ने पीड़िता के चाचा से बात करने का प्रयास किया, जिसे प्रशासन ने मना कर दिया। पीड़िता के चाचा बस इतना ही बोल सके कि विधायक कुलदीप सेंगर ने मेरा परिवार बर्बाद कर दिया। पढ़ेंः इस परिवार में बीते एक साल के अंदर तीन लोगों की मौत हुई। पीड़िता के चाचा ने कहा, 'कुलदीप सिंह सेंगर मेरा पूरा परिवार खा गया। सिर्फ हम ही रह गए। मेरे पास पूरे साक्ष्य हैं कि सेंगर ने ही ये पूरी साजिश रची है। मेरे पास यह साबित करने के लिए सभी सबूत हैं कि सेंगर ने इस साजिश को अंजाम दिया।' पढ़ेंः इससे पहले पीड़िता के चाचा ने अपने परिवार के साथ श्मशान घाट पर कुछ समय बिताया। इस दौरान उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रायबरेली जेल प्रशासन को वह कई बार लिख चुके हैं कि उनकी जान को खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता के चाचा ने कहा कि वह उन्नाव जेल में शिफ्ट होना चाहते हैं, क्योंकि यहां सेंगर के लोगों से उन्हें खतरा है। उधर, हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रायबरेली के जले अधीक्षक आरएन पांडेय ने कहा कि उन्हें इस पत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पढ़ेंः रेप पीड़िता और वकील की हालत नाजुक बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्नाव रेप पीड़िता अपने परिवार के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने निकली थी, जब उसकी गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई। वहीं पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। पीड़िता का परिवार इसे जेल में बंद आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की ओर से रची गई साजिश बता रहा है। सीबीआई ने इस मामले में सेंगर सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2SZ2wHR
उन्नाव रेप: 'मेरा पूरा परिवार खा गया सेंगर' उन्नाव रेप: 'मेरा पूरा परिवार खा गया सेंगर' Reviewed by Fast True News on July 31, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.