सदन से तेजस्वी 'गायब', चिराग ने मांगा इस्तीफा
पटना में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री के विधानसभा के मॉनसून सत्र में अब तक भाग नहीं लेने का मुद्दा अब उनकी पार्टी आरजेडी के सदस्यों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। आरजेडी के कई नेता अब इस सवाल पर चुप्पी साध चुके हैं। इस बीच, लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव से विपक्ष के नेता पद से इस्तीफे की मांग कर दी है। बुधवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होते ही संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी के सदन में नहीं आने का मसला उठाया, जिसके बाद आरजेडी विधायक चुप हो गए। विधानसभा में चर्चा के दौरान मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी के सदन में नहीं आने पर सवाल खड़ा किया था। इस बीच, लोक जनशक्ति पार्टी सांसद चिराग पासवान ने भी तेजस्वी के विधानसभा की कार्यवाही से नदारद रहने पर चुटकी ली है। तेजस्वी को ज्यादा देर बैठने में दिक्कत: RJD पासवान ने कहा कि अगर तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं या उनकी तबीयत खराब है तो ऐसे में उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इधर, आरजेडी के नेता इस मामले में सफाई दे रहे हैं। आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव को ज्यादा समय तक बैठने में दिक्कत हो रही है, जिस कारण वह सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले पा रहे हैं। तेजस्वी सोमवार को पहुंचे थे पटना उल्लेखनीय है कि हाल ही में लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली करारी हार के बाद 29 मई को हुई पार्टी की समीक्षा बैठक के बाद तेजस्वी बिहार की राजनीति से ‘गायब’ हो गए थे। 29 जून को तेजस्वी ने एक ट्वीट कर अपने बीमार होने की बात बताते हुए जल्द ही पटना आने की जानकारी दी थी। तेजस्वी सोमवार को पटना पहुंचे थे, जिसके बाद से माना जा रहा था कि वह विधानसभा के मॉनसून सत्र में शामिल होंगे और विपक्ष की आवाज बुलंद करेंगे। लेकिन तेजस्वी अभी तक कार्यवाही में हिस्सा लेने विधानसभा नहीं पहुंचे हैं और विपक्ष के नेता की गैरमौजूदगी पर सत्ता पक्ष लगातार निशाना साध रहा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2J76lYm
सदन से तेजस्वी 'गायब', चिराग ने मांगा इस्तीफा
Reviewed by Fast True News
on
July 03, 2019
Rating:

No comments: