ads

PIL पर सबसे सीनियर 5 जज करेंगे सुनवाई

नई दिल्ली में अब चीफ जस्टिस समेत पांच सबसे सीनियर जज जनहित याचिकाओं (PIL) पर सुनवाई करेंगे। अभी चीफ जस्टिस या दूसरे नंबर के सीनियर जज ही पर सुनवाई करते हैं। नई व्यवस्था 1 जुलाई से लागू होगी। इसके अलावा, पहले चुनाव से संबंधित याचिका सिर्फ चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच सुनती थी लेकिन अब जस्टिस बोबडे की बेंच भी सुनेगी। दरअसल, पिछले साल रंजन गोगोई समेत चार सीनियर जजों ने केसों के आवंटन पर सवाल उठाते हुए पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। उसके बाद, तब के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने रोस्टर सिस्टम आम कर दिया था और तय किया था कि जनहित याचिकाएं खुद चीफ जस्टिस ही सुनेंगे। अब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। दरअसल, PIL के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने मौलिक अधिकार का उल्लंघन होने पर अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है। इसके तहत कई महत्वपूर्ण मामले अदालत के सामने आते हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31TS7RV
PIL पर सबसे सीनियर 5 जज करेंगे सुनवाई PIL पर सबसे सीनियर 5 जज करेंगे सुनवाई Reviewed by Fast True News on June 26, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.