स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर NHRC का केंद्र को नोटिस
नई दिल्ली ने देश में स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत ढांचे की खराब स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है। आयोग ने केंद्र, सभी राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी कर हाल के दिनों में हुई मौतों को लेकर जवाब मांगा है। आयोग ने मुजफ्फरपुर में मारे गए बच्चों को लेकर भी गंभीर चिंता जाहिर की है। मानवाधिकार आयोग की टीमें बिहार, उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों का दौरा करेगी और इस संबंध में जांच करेगी। आयोग ने अपने बयान में कहा, 'मानवाधिकार आयोग ने स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत ढांचे की खराब स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है। आयोग ने देश में हुई मौतों को लेकर मीडिया में आई खबरों के बाद मामले का स्वत: संज्ञान लिया है।' एनएचआरसी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को नोटिस 5 हफ्तों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। मानवाधिकार आयोग ने सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को भी नोटिस भेजकर 6 हफ्तों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (अक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम) की वजह से अबतक कम से कम 117 मासूमों की मौत हो चुकी है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2ZymMCj
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर NHRC का केंद्र को नोटिस
Reviewed by Fast True News
on
June 20, 2019
Rating:

No comments: