मनमोहन सिंह को राज्यसभा भेजना चाहती है कांग्रेस
नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री को किसी भी सूरत में सक्रिय राजनीति में बनाए रखना चाहती है। इसी वजह से मनमोहन सिंह के लिए एक अदद सीट की तलाश हो रही है। हालांकि कांग्रेस को एक सीट की तलाश में कई बाधाएं हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने सबसे पहले मनमोहन सिंह को गुजरात से राज्यसभा भेजने की कवायद की थी। लेकिन चुनाव आयोग की ओर से दो सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने से पार्टी की ऐसी मंशा पूरी नहीं हो सकी। वहां से मंगलवार को बीजेपी की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर और जुगलजी माथुरजी ठाकोर ने नामांकन किया। उसके बाद कांग्रेस ने तमिलनाडु की खाली होने वाली 6 राज्यसभा सीटों में एक सीट डीएमके के मदद से लेकर मनमोहन सिंह को राज्यसभा भेजने की पहल की लेकिन डीएमके के लिए खुद अपने उम्मीदवारों को भेजना प्राथमिकता रही। राज्य की 6 सीटों पर चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी और वहां 18 जुलाई को चुनाव होंगे। डीएमके के डी राजा और कनिमोई की सीट खाली हुई है। कनिमोई लोकसभा में निर्वाचित हुई हैं लेकिन वहां भी सकारात्मक संकेत न मिलने के बाद कांग्रेस के लिए सारे रास्ते बंद हो गए थे। अब चूंकि मदन लाल सैनी के निधन के बाद बने हालात में मनमोहन सिंह को राजस्थान की एक सीट से मौका मिल सकता है। सोमवार को ही उनका निधन हुआ है। उनका मनोनयन पिछले साल हुआ था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2LoJMQx
मनमोहन सिंह को राज्यसभा भेजना चाहती है कांग्रेस
Reviewed by Fast True News
on
June 26, 2019
Rating:

No comments: