लिन्चिंग के शिकार पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
अलवर वर्ष 2017 में नाम का शख्स मवेशियों को ले जा रहा था। इसी दौरान भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पहलू खान के खिलाफ के मामले में चार्जशीट दायर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस चार्जशीट में उस पिक-अप ट्रक के मालिक का भी नाम है, जिसकी गाड़ी का इस्तेमाल 1 अप्रैल 2017 को मवेशियों को ले जाने के लिए किया जा रहा था। बता दें कि मवेशियों को ले जाते वक्त बहरोर के नजदीक लिन्चिंग की घटना घटित हो गई थी। नई चार्जशीट, जिसमें पहलू खान पर मरणोपरांत आरोप लगाया गया है, यह पिछले वर्ष 30 दिसंबर को तैयार की गई थी। इस दौरान राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन चुकी थी और इसे बहरोर में अडिशनल चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट के सामने इस वर्ष (2019) मई महीने की 29 तारीख को पेश किया गया था। आरोपी खान और उसके बेटों पर राजस्थान बोवाइन ऐनिमल ऐक्ट 1995 और नियम 1995 की धारा 5, 8 और 9 के अंतर्गत चार्जशीट दायर की गई। पढ़ें: क्या था मामला? गौरतलब है कि 2017 में एक अप्रैल को अलवर में कथित गोरक्षकों की भीड़ ने पहलू खान पर हमला किया था। हमला उस वक्त हुआ जब वह राजस्थान में गाय खरीदने के बाद हरियाणा जा रहे थे। डेयरी बिजनस करने वाले पहलू खान की हमले के 2 दिन बाद मौत हो गई थी। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2X96QF8
लिन्चिंग के शिकार पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
Reviewed by Fast True News
on
June 28, 2019
Rating:

No comments: