केरल: कार्डिनल के खिलाफ उतरे 150 पादरी
कोच्चि केरल की साइरो-मालाबार चर्च में शुक्रवार को 150 पादरियों ने बगावत के सुर बुलंद कर दिए। एर्नाकुलम-अंगामली आर्चडायसिस के इन पादरियों ने कार्डिनल जॉर्ज मार अलनचेरी का सहयोग करने से इनकार कर दिया है। कार्डिनल जॉर्ज को गुरुवार को डायसिस के प्रशासनिक हेड के तौर पर वैटिकन ने दोबारा नियुक्त किया था। गौरतलब है कि जॉर्ज को पिछले साल पद से हटा दिया गया था। उनके खिलाफ एक आंतरिक आयोग ने जांच में जमीन से जुड़े समझौतों में अनियमितता पाई थी जिनके कारण चर्च को भारी नुकसान हुआ था। पादरियों ने रिजॉलूशन का एक ड्राफ्ट तैयार किया है जिसमें कहा गया है- 'क्या वैटिक और साइनॉड के बिशप को लगता है कि पादरी ऐसे आर्चबिशप के साथ काम कर सकेंगे जो जमीन के समझौतों में अनियमितताओं के लिए कोर्ट की नजर में हैं?' पादरियों का कहना है कि इस कदम से लोगों का साइनॉड और चर्च में विश्वास घटेगा। बिशप को हटाने से विरोध तेज माना जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन के पीछे जॉर्ज को फिर से नियुक्त किए जाने के बाद दो बिशप- सबैस्टियन और होजे को निलंबित किया जाना एक बड़ा कारण है। दोनों बिशप पादरियों के विरोध प्रदर्शन में साथ दे रहे थे। ड्राफ्ट रिजॉलूशन में बिशप को हटाए जाने की वजह पूछी गई है। करीब 400 पादरियों ने जमीन के समझौतों के बारे में जानने के बाद सच जानने की कोशिश की थी। यह सवाल किया गया है कि क्या दोनों बिशप का दोष यह था कि उन्होंने पादरियों का साथ दिया। अगर ऐसा था तो पादरियों को निलंबित क्यों नहीं किया गया?
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2FHCPGi
केरल: कार्डिनल के खिलाफ उतरे 150 पादरी
Reviewed by Fast True News
on
June 28, 2019
Rating:

No comments: