ads

कहां गुम हुए अनजान यात्रा पर निकले 243 लोग?

कोच्चि केरल के कोच्चि के पर इस साल जनवरी में एक बच्‍चे का जूता और महिला की नीली चप्‍पल समुद्र के पानी में मिली थी। अगले कुछ दिनों में कपड़े, बैग और खाने के पैकेट विभिन्‍न जगहों पर समुद्र की सतह पर तैरते मिले थे। इन सामानों को एर्नाकुलम के उत्‍तरी तट पर आश्‍चर्यजनक तरीके से फेंका गया था। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि महिलाओं, बच्‍चों और पुरुषों को तस्‍करी के जरिए विदेश भेजने का खेल चल रहा था। इस रैकिट का शिकार 243 लोग हो गए। केरल से रवाना होने के 5 महीने बाद भी 243 लोगों से भरी नौका का कोई पता नहीं चल रहा है। इस नौका में श्रीलंका के तमिल भी थे जो बेहतर जीवन के लिए एक अनजान विदेशी धरती के लिए रवाना हुए थे। ये लोग धाया माथा-2 नाव में ऐसे भरे हुए थे, जैसे मछलियां रखी जाती हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे यह नाव समुद्र में ही कहीं गुम हो गई। विदेश मंत्रालय को कुछ नहीं पता है, केरल पुलिस और नेवी को भी कोई जानकारी नहीं है। परिवार वाले परेशान, कोई रास्‍ता नहीं सूझ रहा इन लोगों के परिवार वाले परेशान हैं और उन्‍हें कोई रास्‍ता नहीं सूझ रहा है। इस पूरे मामले की जांच के लिए बनाए गए विशेष जांच दल के अधिकारियों ने बताया कि नौका पर सवार लोग ऐसी जगह चले गए हैं, जहां से वापसी के चांस बहुत कम है। मुख्‍य जांच अधिकारी एएसपी एमजे सोजन ने कहा, 'लोगों ने 12 जनवरी एक आदमी की यात्रा के लिए तीन लाख रुपये दिया था। हम नहीं जानते हैं कि वे लोग कहां गए हैं। हमने 10 लोगों को अरेस्‍ट किया है लेकिन अभी भी इस तस्‍करी गिरोह के सरगना श्रीकांतन और सेल्‍वन पुलिस की गिरफ्त से दूर है। यह संभव है कि वे लोग भी नाव में रह गए।' नाव में सवार कई श्रीलंका के तमिल अशिक्षित, बेरोजगार थे और दिल्‍ली में इधर, उधर काम करते थे। उन्‍हें विदेश में अच्‍छे जीवन का सपना दिखाया गया। इन लोगों के परिवार वालों के लिए इंतजार बेहद दुखदायी हो गया है। अभी कई लोग इस आशा में जी रहे हैं कि उनके पास फोन आएगा और यात्रा पर गए लोग उनसे यह कहेंगे कि हम सुरक्षित हैं। ये परिवार वाले अब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मानवाधिकार आयोग को पत्र लिख चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है। लोन लेकर या फिर गहने बेचकर द‍ि‍ए पैसे नाव में लापता लोगों में कई ऐसे हैं जिन्‍होंने लोन लेकर या फिर गहने बेचकर तस्‍कर को 3 लाख रुपये दिया था। जांच अधिकारी एमजे सोजन कहते हैं कि पुलिस के लिए अब यह असंभव है कि वह धाया माथा-2 को खोज पाए। उन्‍होंने कहा, 'मुनामबाम छोड़ने के कुछ घंटे बाद ही नौका हमारे क्षेत्राधिकार से बाहर चली गई। जिन देशों में इनके जाने की संभावना थी, उन सभी को अलर्ट किया गया है। इंटरपोल ने भी ब्‍लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।' उन्‍होंने बताया कि अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। जांच अभी जारी है और मुख्‍य आरोपी तथा पीड़‍ित लापता हैं। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां करें


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2REENfH
कहां गुम हुए अनजान यात्रा पर निकले 243 लोग? कहां गुम हुए अनजान यात्रा पर निकले 243 लोग? Reviewed by Fast True News on June 23, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.