ads

दो-दो एयरक्राफ्ट कैरियर, पनडुब्बियां, लड़ाकू विमान... अरब सागर से नेवी का चीन को मेसेज- हिमाकत की तो खैर नहीं

अरब सागर की लहरों में शनिवार को अलग गर्जना महसूस की जा सकती थी। दो-दो एयरक्राफ्ट कैरियर के साथ भारतीय नौसेना की दहाड़ चीन के कानों तक जरूर पहुंची होगी। INS विक्रमादित्‍य और INS विक्रांत की अगुवाई में नेवी की एक पूरी टुकड़ी युद्धाभ्यास में जुटी थी। किसी क्षेत्र में सेना जब फ्लैग मार्च करती है तो वह उपद्रवियों को यह अहसास दिलाने के लिए होता है कि 'बॉस' हम हैं। अरब सागर से शनिवार को भारत ने चीन को यही संदेश दिया। तस्‍वीरें देखिए, दो-दो एयरक्राफ्ट कैरियर सबसे आगे हैं। पीछे युद्धपोतों, पनडुब्बियों और 35 से ज्‍यादा एयरक्राफ्ट्स की पूरी फौज है। पहली बार INS विक्रमादित्‍य और INS विक्रांत एक साथ आए हैं। इनकी धमक से ड्रैगन का सीना कांप गया होगा। ये कैरियर एक तरह से समुद्र में तैरते एयरफील्ड हैं। जरूरत पड़े तो इन्‍हीं कहीं भी पोजिशन कर हवाई ऑपरेशंस को भी अंजाम दिया जा सकता है।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/dzZJoI7
दो-दो एयरक्राफ्ट कैरियर, पनडुब्बियां, लड़ाकू विमान... अरब सागर से नेवी का चीन को मेसेज- हिमाकत की तो खैर नहीं दो-दो एयरक्राफ्ट कैरियर, पनडुब्बियां, लड़ाकू विमान... अरब सागर से नेवी का चीन को मेसेज- हिमाकत की तो खैर नहीं Reviewed by Fast True News on June 10, 2023 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.