ads

50 बच्चों में मैं अकेला था... राष्ट्रवाद वहीं पैदा हुआ, पाकिस्तान में पढ़े डोभाल के बेटे ने सुनाई दिलचस्प कहानी

नई दिल्ली: देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पाकिस्तान में काफी बरस रहे हैं लेकिन कम लोगों को पता होगा कि उनके बेटे शौर्य ने वहां से पढ़ाई भी की है। जी हां, शौर्य डोभाल 6-7 साल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रहे थे। उस समय डोभाल दूतावास में तैनात थे। यह किस्सा है 1981 से 1987 के बीच का। उस समय इस्लामाबाद में बहुत ज्यादा सिक्योरिटा का तामझाम नहीं होता था। शौर्य ने 'लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में बताया कि उस समय अफगान संकट चल रहा था और पाकिस्तान का पूरा फोकस उसी ओर था। पंजाब क्राइसिस शुरू नहीं हुई थी। ऐसे में भारतीय राजनयिक या उनके परिवारों के लिए बहुत ज्यादा सुरक्षा का खतरा नहीं था। पाकिस्तान में शौर्य के दोस्त भी बने थे लेकिन आज वह उनके संपर्क में नहीं हैं। एक बार भारत आने के बाद कभी बातचीत नहीं हो पाई क्योंकि तब इंटरनेट जैसा माध्यम नहीं था। जूनियर डोभाल ने बताया कि पाकिस्तान के कई स्कूलों में उन्होंने पढ़ाई की थी। जब उनसे कहा गया कि यह अपने आप अलग बात है तो उन्होंने कहा कि नहीं, यह कुछ वैसा ही था जैसे आप देश के दूसरे हिस्सों में बड़े होते हैं, पढ़ते हैं। हां, केवल एक अंतर था कि 50 बच्चों में मैं अकेला इंडियन था और बाकी खिलाफ। शौर्य ने कहा, 'ऐसे में आप जीवन में दो चीजें सीखते हैं। पहला, आप अपने देश से प्रेम करना सीखने लगते हैं। दूसरा, आप अकेले लड़ना सीख जाते हैं।'

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/LKgmTMc
50 बच्चों में मैं अकेला था... राष्ट्रवाद वहीं पैदा हुआ, पाकिस्तान में पढ़े डोभाल के बेटे ने सुनाई दिलचस्प कहानी 50 बच्चों में मैं अकेला था... राष्ट्रवाद वहीं पैदा हुआ, पाकिस्तान में पढ़े डोभाल के बेटे ने सुनाई दिलचस्प कहानी Reviewed by Fast True News on May 09, 2023 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.