ads

महीने में दो बार एवरेस्ट चढ़ने वाला भी फिट नहीं, 'अचानक' हार्ट अटैक से क्‍यों हो रहीं मौतें, एक्‍सपर्ट से समझ‍िए

नई दिल्‍ली: हाल के दिनों में लोगों के अचानक गश खाकर गिरने और दम तोड़ने की घटनाएं खूब सामने आ रही हैं। नौजवान और 'फिट' समझे जाने वाले लोग भी अचानक चल बसे। मशहूर कार्डियक सर्जन और नारायणा हेल्थ के चेयरमैन-फाउंडर डॉक्टर देवी शेट्टी के अनुसार, ये कार्डियक अरेस्ट 'अचानक' नहीं आते। हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया के लिए अपने लेख में डॉ शेट्टी समझाते हैं कि समय-समय पर हेल्थ स्क्रीनिंग बहुत जरूरी है। डॉ शेट्टी के अनुसार, जब कोई सिक्‍स पैक वाला सेलिब्रिटी गिरकर 'अचानक कार्ड‍ियक अरेस्‍ट' से मर जाता है तो मीडिया 'अचानक कार्ड‍ियक अरेस्‍ट' पर खूब हल्ला मचाता है और कैसे उसे रोका जा सकता है। मगर इस बारे में कम ही लोग बताते हैं कि ये 'अचानक आए कार्डियक अरेस्ट' नहीं हैं। डॉ शेट्टी की मानें तो जिन लोगों की 'अचानक' मृत्यु हुई, उन्होंने 10 साल पहले कार्डियक स्‍क्रीनिंग करवाई थी।सबको पता होना चाहिए कि दिल यूं ही काम करना बंद नहीं करता। पहले की कोई बीमारी होती है। कार्डियक अरेस्ट से सालों पहले उन बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। इसके लिए बड़े अस्पताल जाने की जरूरत नहीं। छोटे शहरों की डायग्नोस्टिक लैब्स से भी स्‍क्रीनिंग हो सकती है। समझ‍िए कैसे।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/U2Wz3Y7
महीने में दो बार एवरेस्ट चढ़ने वाला भी फिट नहीं, 'अचानक' हार्ट अटैक से क्‍यों हो रहीं मौतें, एक्‍सपर्ट से समझ‍िए महीने में दो बार एवरेस्ट चढ़ने वाला भी फिट नहीं, 'अचानक' हार्ट अटैक से क्‍यों हो रहीं मौतें, एक्‍सपर्ट से समझ‍िए Reviewed by Fast True News on April 07, 2023 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.