एक लीटर अमूल दूध पर अब वो ₹1 भी नहीं बचेगा, नए रेट में सबसे बड़ा झोल समझिए
नई दिल्ली: आम लोगों को एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। अमूल ने फिर से दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इस बार आधा लीटर दूध की कीमतों में 1 रुपये और एक लीटर दूध की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एक साल की अवधि के दौरान अमूल गोल्ड दूध की कीमत में 8 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई दरें 3 फरवरी से लागू हैं। कंपनी ने इससे पहले 2022 में तीन बार- अक्टूबर, अगस्त और मार्च में दाम बढ़ाए थे। जुलाई 2021 के बाद अमूल ने पांचवीं बार दूध की कीमतें बढ़ाई हैं। इस बार का झटका तगड़ा है क्योंकि एक लीटर दूध के पैकेट पर जो एक रुपये की रिबेट मिलती थी, वह खत्म कर दी गई है। मतलब अब आधा लीटर दूध का पैकेट जितने में मिलेगा, एक लीटर दूध का पाउच की कीमत उससे दोगुनी कर दी गई है। पहले 500ml वाले 2 पैकेट की जगह एक लीटर का पैकेट लेने पर 1 रुपये कम लगता था। अब उस एक रुपये की बचत भी नहीं हो सकेगी। अभी झटका और लग सकता है। दिल्ली-NCR में सबसे अधिक पैकेज्ड दूध की सप्लाई करने वाली मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/Te3hCgZ
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/Te3hCgZ
एक लीटर अमूल दूध पर अब वो ₹1 भी नहीं बचेगा, नए रेट में सबसे बड़ा झोल समझिए
Reviewed by Fast True News
on
February 03, 2023
Rating:

No comments: