'पॉलिटिकल टूरिस्ट नहीं, हम कांग्रेसी, बंद हो हमारा अपमान'... कांग्रेस की मीटिंग में बोले 'G-23' के नेता

नई दिल्लीः कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शामिल 'जी 23' के कुछ नेताओं ने कहा कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कुछ नेताओं ने उनका अपमान किया है, जो अब बंद होना चाहिए। सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं ने कहा कि वे कांग्रेस के सदस्य हैं, राजनीतिक पर्यटक नहीं हैं और हमेशा पार्टी में बने रहेंगे। उनका यह भी कहना था कि पार्टी नेतृत्व को नारद-मुनि और अफवाह फैलाने वालों के बारे में सजग रहना चाहिए। ‘जी 23’ के तीन नेता , और मुकुल वासनिक सीडब्ल्यूसी में शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, शर्मा ने बैठक में कहा कि कांग्रेस को हिंदी भाषी क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की जरूरत है और पार्टी को बुनियादी मूल्यों पर आगे चलते हुए सभी तरह की सांप्रदायिकता को नकारना है। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थिति को सुधारने के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की जरूरत है। सूत्रों के अनुसार, ‘‘आनंद शर्मा ने बैठक में सवाल किया कि आखिर हमें जनता खारिज क्यों कर रही है?’’ शर्मा ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए और चीजें इसी तरह चलती नहीं रह सकतीं। सूत्रों ने बताया कि शर्मा ने कहा कि ‘जी-23’ के नेता पार्टी में सुधारात्मक कदम की बात करते आ रहे हैं, इसके लिए उनका ‘अपमान’ करना बंद होना चाहिए। सूत्रों के अनुसार, बैठक में इस समूह के एक नेता ने कहा, ‘‘आज हम जब जवाबदेही की बात करते हैं तो हमारे शब्दों को शरारतपूर्ण ढंग से पेश किया जाता है और कुछ नेताओं द्वारा यह दिखाया जाता है कि हम बगावत कर रहे हैं। हम लंबे समय से कांग्रेस के सदस्य रहें हैं और आगे भी रहेंगे।’’ सूत्रों के अनुसार, ‘जी-23’ के एक नेता ने कहा, ‘‘हम राजनीतिक पर्यटक नहीं है। पार्टी नेतृत्व को अफवाह फैलाने वालों के बारे में सजग होना चाहिए।’’ आजाद ने कहा कि पार्टी को सामूहिक आत्ममंथन की जरूरत है। मुकुल वासनिक ने इस बात का उल्लेख किया कि जम्मू से नागपुर तक कांग्रेस के सिर्फ 14 लोकसभा सदस्य हैं, ऐसे में कांग्रेस को जरूरी कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों का विश्वास जीता जा सके। इस समूह के एक नेता ने कहा कि समान विचाराधारा वाले सभी दलों को एक मंच पर आना चाहिए और अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को पराजित करने का प्रयास करना चाहिए।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/WIkDfVx
'पॉलिटिकल टूरिस्ट नहीं, हम कांग्रेसी, बंद हो हमारा अपमान'... कांग्रेस की मीटिंग में बोले 'G-23' के नेता
Reviewed by Fast True News
on
March 13, 2022
Rating:
No comments: