UP Chunav: दूसरे चरण की वोटिंग आज, आचार संहिता लागू होने के बाद से 11 करोड़ रुपये की नकदी, सोना और ड्रग जब्त
नोएडा: विधानसभा (UP Vidhan Sabha) के लिए जिन नौ जिलों में सोमवार को दूसरे चरण (Second Phase Voting in UP) के मतदान होने हैं, वहां आचार संहिता लागू होने से अबतक करीब 11 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी, सोना-चांदी जैसे बहुमूल्य धातु, अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि इस अवधि में इन जिलों से करीब दो हजार अवैध हथियार और 165 किलोग्राम विस्फोटक भी जब्त किया गया है, जबकि चुनाव से पहले शांति भंग होने की आशंका में करीब 4.40 लाख लोगों के खिलाफ एहतियातन कदम उठाया गया है। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 55 सीटों पर सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान होगा। ये सीटें नौ जिलों अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौतर, मुरादाबाद, रामपुर, सहानरपुर, संभल और शाहजहांपुर की हैं। बयान के मुताबिक, ‘‘दूसरे चरण में जिन नौ जिलों में मतदान होना है वहां पर कुल 1.33 लाख लाइसेंसी हथियारों को जमा कराया गया है। वहीं, 16 हथियारों को जब्त (लाइसेंसी) किया गया है और 32 हथियारों का लाइसेंस रद्द किया गया है।’’ आचार संहिता लागू होने के बाद से कितने अवैध हथियार जब्त पुलिस ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से इन नौ जिलों से कुल 2,053 अवैध हथियार, 1835 कारतूस और 165 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप रविवार तक 3.49 करोड़ रुपये की नकदी, 2.88 करोड़ रुपये की बहुमूल्य धातु, 4.62 करोड़ रुपये की अवैध शराब, 4.03 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि दूसरे चरण के तहत आने वाले जिलों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में 128 संज्ञेय और 24 गैर-संज्ञेय मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 79 मामले चुनाव संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने पर दर्ज किए गए हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/cjyftPp
UP Chunav: दूसरे चरण की वोटिंग आज, आचार संहिता लागू होने के बाद से 11 करोड़ रुपये की नकदी, सोना और ड्रग जब्त
Reviewed by Fast True News
on
February 13, 2022
Rating:

No comments: