ads

राहुल गांधी ने कहा- बेरोजगारी आपातकाल के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बेरोजगारी (Unemployment) के कारण पिछले कुछ वर्षों में हुई आत्महत्याओं पर केंद्र सरकार पर शनिवार को निशाना साधा। राहुल गांधी ने केंद्र पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बेरोजगारी के आपातकाल के लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है। 'बेरोज़गारी आपातकाल के लिए ज़िम्मेदार है केंद्र' राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''बेरोज़गारी के कारण आत्महत्या (Suicide Due To Unemployment) बढ़ीं और बेरोज़गारी किसके कारण बढ़ी? केंद्र सरकार इस बेरोज़गारी आपातकाल के लिए ज़िम्मेदार है।'' राहुल ने ट्वीट करने के साथ एक आर्टिकल भी शेयर किया। आर्टिकल में कहा गया कि साल 2018 से लेकर साल 2020 के बीच बेरोजगारी और कर्ज की वजह से 25000 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी थी जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Ray) ने सदन में बुधवार को कहा था कि 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या कर ली जबकि 9,140 लोगों ने बेरोजगारी के चलते अपनी जान दे दी। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी थी । उन्होंने कहा था कि 2020 में 5,213 लोगों ने दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की जबकि 2019 में यह संख्या 5,908 और 2018 में 4,970 थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/6O3m4Pk
राहुल गांधी ने कहा- बेरोजगारी आपातकाल के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार राहुल गांधी ने कहा- बेरोजगारी आपातकाल के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार Reviewed by Fast True News on February 12, 2022 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.