ads

कश्मीर: आतंकियों का सफाया जारी, कुलगाम मुठभेड़ में TRF के 2 आतंकी ढेर

गोविंद चौहान, श्रीनगर जम्‍मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी इलाके में आपॅरेशन जारी है। ताकि देखा जा सके कि उनके और भी साथी इलाके में छिपे हुए हैं या नहीं। अतिरिक्त जवानों को मौके पर लगाया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि कुलगाम के ओके गांव में आतंकी छिपे हुए हैं। जो कि किसी मकसद से इस गांव में आए हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने इलाके को घेर लिया। गांव के अंदर छिपे हुए आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया। लेकिन आतंकियों की तरफ से जवाब में फायरिंग की गई। इसके बाद इस तरफ से भी फायर किया गया। ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को कुछ समय बाद ही मार दिया गया। जबकि दूसरे को फिर से सरेंडर करने के लिए कहा गया। लेकिन उसने सुरक्षा बलों की बात को ना सुनकर फायरिंग को जारी रखा। उसके कुछ देर बाद उसे भी मार दिया गया। इससे इस ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार दिया गया है। टीआरएफ संगठन के हैं आतंकी बताया गया कि मारे गए दोनों आतंकी टीआरएफ संगठन के हैं। जो कि कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। इलाके में आपॅरेशन को जारी रखा गया है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी आपॅरेशन चल रहा है। फिलहाल दो आतंकियों को मार दिया गया है। लेकिन अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आतंकी इस गांव में किस मकसद से छिपे हुए थे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3qFBDda
कश्मीर: आतंकियों का सफाया जारी, कुलगाम मुठभेड़ में TRF के 2 आतंकी ढेर कश्मीर: आतंकियों का सफाया जारी, कुलगाम मुठभेड़ में TRF के 2 आतंकी ढेर Reviewed by Fast True News on January 04, 2022 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.