जब पुलिस से भिड़ गए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम, रामपुर के स्वार से हैं समाजवादी उम्मीदवार

रामपुर : यूपी चुनाव (UP Assembly Election 2022) में रामपुर की स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार (SP Candidate ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में के बेटे अब्दुल्ला आजम पुलिस (UP Police) से भिड़ते और बहसबाजी करते हुए नजर आ रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षा नहीं चाहिए, क्या पता पुलिस ही गोली मार दे? जानकारी के मुताबिक, अब्दुल्ला आजम प्रचार के लिए स्वार विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे, इसी दौरान कई गाड़ियों का काफिला देख पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई। जानिए क्यों हुई अब्दुल्ला आजम की पुलिस से बहसवायरल वीडियो में नजर आ रहा कि पुलिस अधिकारी की ओर से अब्दुल्ला आजम को कहा गया कि चार गाड़ी ही चलेंगी, जिसको लेकर सपा कैंडिडेट पुलिस से बहस करते नजर आए। अब्दुल्ला आजम ने पुलिस अधिकारी से कहा, 'मैं कोई माइक नहीं लगा रहा, मैं किसी तरह का जलसा नहीं कर रहा। अगर नहीं प्रचार कर सकता तो आप लिखकर दे दीजिए आप प्रचार नहीं कर सकते। मैं घर बैठ जाऊंगा।' 'चाहे सबके वोट मिला लो...हारूंगा फिर भी नहीं'यही नहीं बहस के दौरान अब्दुल्ला आजम ने यहां तक कहा कि चाहे सबका वोट मिला लो हारूंगा, फिर भी नहीं। ये वीडियो स्वार टांडा विधानसभा का बताया जा रहा। वहीं इस बहस के दौरान पुलिस अधिकारी की ओर से कोविड प्रोटोकाल की बात कही गई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए नियमों के मुताबिक, चार गाड़ी ही जा सकती हैं। इसी बात को लेकर अब्दुल्ला आजम खफा नजर आए। सपा कैंडिडेट ने कहा कि जो भी कोविड प्रोटोकाल है उसका पालन हम कर रहे हैं। पुलिस ने कही काफिले में 4 गाड़ी रखने की बात तो भड़क गए अब्दुल्ला आजमअब्दुल्ला आजम ने कहा कि मैं ये भी जानता हूं कि ये आप नहीं कर रहे हैं। आपसे भी कहां से कराया जा रहा मैं ये भी जान रहा हूं। हालांकि, पुलिस की ओर से कहा गया कि सिर्फ चार गाड़ी ही चलेंगी, जिसमें सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस की गाड़ी भी होगी। इस पर अब्दुल्ला आजम ने कहा कि हमें पुलिस की गाड़ी चाहिए ही नहीं, क्या पता पुलिस ही हमें गोली मार दे। आपने भैंस चोरी-बकरी चोरी का मुकदमा नहीं किया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3fY8pBs
जब पुलिस से भिड़ गए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम, रामपुर के स्वार से हैं समाजवादी उम्मीदवार
Reviewed by Fast True News
on
January 26, 2022
Rating:
No comments: