12 से 14 साल तक के बच्चों को भी लगने वाली है वैक्सीन, जानिए कब से
उमेश इसलकर, नई दिल्ली देश में कोरोना के नए वेरिएंट (Omicron Cases in India) ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अब जल्द ही 12-14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी। NTAGI ग्रुप के चीफ डॉ एन के अरोड़ा (Dr. N K Arora) ने कहा कि मार्च से इन बच्चों को वैक्सीन लगेगी। गौरतलब है कि इस वक्त 15-17 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। अरोड़ा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि देश में अबतक 15-17 साल के तीन करोड़ से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। अगर कहें तो केवल 13 दिन में ही इस उम्र के करीब 45% बच्चों को वैक्सीन दी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि 15-17 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन तीन जनवरी से शुरू हुई थी। अरोड़ा ने कहा, 'जनवरी के अंत तक 15-17 साल के 7.4 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग जाएगी। इसके बाद फरवरी के शुरुआत से हम इन बच्चों को दूसरी डोज देना शुरू कर देंगे और महीने के अंत तक सबको वैक्सीन की दूसरी डोज लग जाएगी। इसके बाद हम 12-14 साल के बच्चों को फरवरी के अंत से या फिर मार्च के शुरू से वैक्सीन देना शुरू कर सकते हैं।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3A3eWnE
12 से 14 साल तक के बच्चों को भी लगने वाली है वैक्सीन, जानिए कब से
Reviewed by Fast True News
on
January 16, 2022
Rating:

No comments: