बच्चों के लिए वैक्सीन कब तक? पहले किन्हें और कैसे लगेगी, हर सवाल का जवाब जानिए
नई दिल्ली देश में बच्चों के कोविड टीकाकरण का प्लान लगभग तैयार है। उन-कोमॉर्बिडिटीज की लिस्ट तैयार की जा रही है जिनसे पीड़ित बच्चों को पहले वैक्सीन लगेगी। टीकाकरण पर बने राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के एक सदस्य के अनुसार, ZyCoV-D और Covaxin को एक साथ लॉन्च करने की तैयारी है। बीमारियों की लिस्ट तैयार होते ही 2 से 17 साल के बच्चों के लिए यह दोनों टीके लॉन्च कर दिए जाएंगे। एक सूत्र के अनुसार, को-मॉर्बिड बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी गाइडलाइंस जल्द जारी की जाएंगी। बच्चों के लिए कौन-कौन सी वैक्सीन होंगी?अगस्त में जायडस कैडिला की वैक्सीन ZyCoV-D को 12 से 17 साल के बच्चों पर आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने अभी भारत बायोटेक की वैक्सीन Covaxin को अप्रूवल नहीं दिया है। Covaxin को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी 2 से 17 साल के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश कर चुकी है। बिना DCGI की मंजूरी के वैक्सीन को कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जा सकता। बच्चों की वैक्सीन कब तक लॉन्च होगी?अभी कोई तारीख नहीं बताई गई है। NTAGI की सब-कमिटी ने पीडियाट्रीशियंस संग कई बैठकें की हैं। एक बार को-मॉर्बिडिटीज की लिस्ट तैयार हो जाए तो वैक्सीन लॉन्च की डेट भी फाइनल कर दी जाएगी। उम्मीद है कि दीपावली के बाद वैक्सीन लॉन्च पर क्लैरिटी आ जाएगी। फिलहाल अधिकारी गाइडलाइंस तैयार करने में बिजी हैं। सबसे पहले किन बच्चों को वैक्सीन लगेगी?वयस्कों की तरह बच्चों में भी सबसे पहले को-मॉर्बिडिटीज वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, को-मॉर्बिडिटीज वाले बच्चों को डॉक्टर का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही वैक्सीन लगेगी। कौन-कौन सी को-मॉर्बिडिटीज शामिल होंगी?सूत्रों के अनुसार, प्रॉयरिटी लिस्ट में वे बच्चे शामिल होंगे जिन्हें हेमेटोलॉजिकल, न्यूरोलॉजिकल, कार्डियक, लिवर, गैस्ट्रोइंटेस्टिनल, रूमेटिक, कैंसर, रेस्पिरेटरी और डेवलपमेंटल डिसऑर्डर्स हैं। बाकी बच्चों को वैक्सीन कब मिलेगी?केंद्र सरकार ने इसी साल से को-मॉर्बिड बच्चों को टीका लगाने की शुरुआत का फैसला किया है। स्वस्थ बच्चों का टीकाकरण अगले साल की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। तब तक भारत के पास बच्चों की चार वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगी। और वैक्सीन भी ट्रायल हो रहा है?हां, जायडस कैडिला और भारत बायोटेक की वैक्सीन तो बस लॉन्च की राह देख रही हैं। इसके अलावा, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की Covavax और बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल चल रहा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3jGmXbe
बच्चों के लिए वैक्सीन कब तक? पहले किन्हें और कैसे लगेगी, हर सवाल का जवाब जानिए
Reviewed by Fast True News
on
October 27, 2021
Rating:

No comments: