राष्ट्रहित जारी रखना है, सरकार भी चलानी है... '30 रुपये लीटर मिलेगा पेट्रोल' वाले बयान पर बाबा रामदेव का यूटर्न
नई दिल्ली योगगुरु बाबा रामदेव ने तकरीबन 9 साल पहले कहा था कि कालाधन देश में वापस आ जाएगा तो पेट्रोल 30 रुपये लीटर मिलने लगेगा। बीच में जब सरकार बदली तो कालेधन पर लगाम लगाने के लिए कई कड़े और बड़े फैसले भी लिए गए, लेकिन आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। देश के लगभग सभी शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है तो डीजल की कीमत 100 रुपये के काफी करीब पहुंच गई है। ऐसे में बाबा रामदेव से इसपर सवाल पूछा जाना लाजिमी भी है। हालांकि बाबा रामदेव ने अब अपनी बाते से यूटर्न ले लिया है। जानिए अब क्या कह रहे हैं बाबा रामदेव बाबा रामदेव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पेट्रोल डीजल की कीमतों पर पत्रकारों के सवाल पर वह कहते हैं, 'देखो जो कालाधन, भ्रष्टाचार, व्यवस्था परिवर्तन के लिए मैंने पूरे देश में आंदोलन चलाया तो मैंने उस समय कुछ प्रोविजन्स रखे थे कि टैक्स अर्निज्म से और अलग-अलग प्रकार के जो कुछ आर्थिक सुधारों के कार्यक्रम थे तो मैंने यह बोला था कि जो क्रूड ऑइल का रेट है उसके अनुरूप यदि तेल बेचा जाए और उसके ऊपर टैक्स कम कर दिया जाए तो निश्चित रूप से जो मैंने बोला था, वो हो सकता था। अब सरकार ने जिस तरह से पूरी अर्थव्यवस्था को संजोया हुआ है, उनको राष्ट्रहित के सामाजिक कार्यों को भी जारी रखना है, अलग-अलग आर्थिक चुनौतियां हैं, सरकार भी चलानी है तो इसके लिए वो टैक्स नहीं हटा पा रहे हैं। कभी न कभी ये सपना साकार होगा, ऐसी अपेक्षा है।' पहले क्या कहा था बाबा रामदेव ने आज से करीब 9 साल पहले बाबा रामदेव ने एक ट्वीट किया था कि कालाधन वापस आए तो पेट्रोल 30 रुपये में मिलेगा। दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिनों पहले ही बाबा रामदेव ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया है। इस ट्वीट के डिलीट होने के बाद ट्विटर पर मौजूद लोगों ने बाबा रामदेव के मजे लेने शुरू कर दिए। कांग्रेस के नेताओं ने भी साधा निशाना पहले 30 रुपये लीटर पेट्रोल वाले ट्वीट को डिलीट करना और अब उस पर यूटर्न के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी बाबा रामदेव को निशाने पर लिया है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- 'अब तो लाला जी के मुंह में 'दही' जम चुका है।' वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा- 'मैंने जब इसे आज से नौ साल पहले ठग कहा था क्या ग़लत कहा था?'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2ZgWyKf
राष्ट्रहित जारी रखना है, सरकार भी चलानी है... '30 रुपये लीटर मिलेगा पेट्रोल' वाले बयान पर बाबा रामदेव का यूटर्न
Reviewed by Fast True News
on
October 23, 2021
Rating:

No comments: