ads

कोरोना vs वैक्सीन: टीकाकरण की आंधी में उड़ सकेगी कोरोनी की तीसरी लहर?

नई दिल्ली केरल में दैनिक नए कोरोना केस में कमी नहीं आ रही है जिससे दिन-ब-दिन चिंता बढ़ती जा रही है। उधर, देशभर में पिछले हफ्ते कोरोना से हुई मौतों में भी 10.5% का इजाफा हो गया है। इस बीच कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार यानी टीकाकरण के मोर्चे पर भी हम लक्ष्य के अनुकूल आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। हालांकि, अगस्त का महीने औसत टीकाकरण के लिहाज से सबसे अच्छा रहा है। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की दरकार पहली बार शुक्रवार को देशभर में कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 1 करोड़ डोज लगाई गई। हालांकि, यह सिलसिला कायम नहीं रह सका जबकि साल के अंत तक देश की पूरी व्यस्क आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य तभी संभव हो पाएगा जब जल्द से जल्द 1 करोड़ डोज प्रति दिन की रफ्तार पकड़ लेंगे। टीकाकरण की दृष्टि से अगस्त महीना सबसे अच्छा गुजरा है जब कुल 57 लाख, 40 हजार डोज लगाई गई। अगर टीकाकरण का यही मासिक औसत रहा तो संपूर्ण व्यस्क आबादी को कोविड से सुरक्षित करने में सात महीने लग जाएंगे। लगातार छठे दिन 40 हजार से ज्यादा नए केस बहरहाल, चिंता की बात यह है कि 23 से 29 अगस्त के बीच देश में कोविड ने 3,439 मौतें हुईं जबकि उससे पिछले सप्ताह (16 से 22 अगस्त) 3,111 मौतें हुई थीं। देश में लगातार छठे दिन सोमवार को 40 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस आए। सोमवार को देश में कोविड-19 के 45,083 नए मामले सामने आए, 380 लोगों की मृत्यु हुई जबकि कुल 3,76,324 मरीजों का इलाज चल रहा है। टेंशन दे रहा है केरल पिछले सप्ताह केरल में अकेले 19 लाख नए केस आए जो उसके पिछले हफ्ते (16 से 22 अगस्त) के 1.25 लाख के मुकाबले 55% ज्यादा है। यह 14 सप्ताह (16 से 22 मई) के बाद राज्य में नए केस का सर्वोच्च स्तर है। पिछले 13 सप्ताह में किसी भी राज्य में नए कोरोना केस का इतना ज्यादा साप्ताहिक आंकड़ा नहीं आया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3Boj1T0
कोरोना vs वैक्सीन: टीकाकरण की आंधी में उड़ सकेगी कोरोनी की तीसरी लहर? कोरोना vs वैक्सीन: टीकाकरण की आंधी में उड़ सकेगी कोरोनी की तीसरी लहर? Reviewed by Fast True News on August 30, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.