मनाली, शिमला, हरिद्वार... मस्ती में तीसरी लहर भूले लोगों को मोदी ने दिया 'डोज'
कोविड-19 के मामले कम हुए तो लॉकडाउन में ढील दी गई। पाबंदियां हटीं तो लोग घूमने निकल पड़े। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के हिल स्टेशंस पर भीड़ उमड़ पड़ी। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में काफी गर्मी पड़ रही थी तो लोगों ने पहाड़ों का रुख किया। देखते ही देखते इतनी भीड़ हो गई कि कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ गईं। मनाली हो या शिमला, मसूरी हो या नैनीताल... हर हिल स्टेशन का एक जैसा हाल है। ऐसी लापरवाही देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद लोगों को समझाने की कोशिश की है। आपको कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जिन्हें देखने के बाद पीएम मोदी को सामने आकर लोगों से अपील करनी पड़ी।PM Modi On Covid-19 Guidelines Violations: पीएम मोदी ने कहा है कि लोगों को यह बात समझनी होगी कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर अपने आप नहीं आएगी। उन्होंने बिना प्रोटोकॉल का पालन किए बाहर निकलने वालों को लताड़ लगाई।

कोविड-19 के मामले कम हुए तो लॉकडाउन में ढील दी गई। पाबंदियां हटीं तो लोग घूमने निकल पड़े। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के हिल स्टेशंस पर भीड़ उमड़ पड़ी। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में काफी गर्मी पड़ रही थी तो लोगों ने पहाड़ों का रुख किया। देखते ही देखते इतनी भीड़ हो गई कि कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ गईं। मनाली हो या शिमला, मसूरी हो या नैनीताल... हर हिल स्टेशन का एक जैसा हाल है। ऐसी लापरवाही देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद लोगों को समझाने की कोशिश की है। आपको कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जिन्हें देखने के बाद पीएम मोदी को सामने आकर लोगों से अपील करनी पड़ी।
कोरोना पर पीएम मोदी ने क्या समझाया?

पीएम मोदी ने कहा कि 'हमें कोरोना वायरस के हर वैरिएंट पर भी नजर रखनी होगी। क्योंकि यह बहुरूपिया है। यह बार-बार अपना रंग रूप बदल देता है। इस कारण यह हमारे लिए भी चुनौतियां पैदा करता है। इस कारण हमें हर वैरिएंट पर बारीकी से नजर रखनी होगी। म्यूटेशन के बाद यह कितना परेशान करेगा, इस पर एक्सपर्ट काम कर रहे हैं।'
मोदी ने कहा, 'कई बार लोग सवाल पूछते हैं कि तीसरी लहर के बारे में क्या तैयारी है? तीसरी लहर पर आप क्या करेंगे? आज सवाल यह होना चाहिए हमारे मन में कि तीसरी लहर को आने से कैसा रोका जाए।'
उन्होंने कहा, 'कोरोना ऐसी चीज है, वह अपने आप नहीं आती है। कोई जाकर ले आए, तो आती है। इसलिए हम अगर सावधानी से रहेंगे, तो तीसरी लहर को रोक पाएंगे। कोरोना की तीसरी लहर को आते हुए रोकना बड़ी बात है। इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है।'
मनाली से आई ऐसी तस्वीरों ने बढ़ा दी है टेंशन

हिल-स्टेशंस पर खूब भीड़ उमड़ रही है। तीसरी लहर से पहले लोग 'एंज्वॉय' करना चाहते हैं। मनाली की यह तस्वीर गवाह है कि लोग कोविड-19 गाइडलाइंस को लेकर कितने सतर्क हैं।
This little kid was seen on the streets of Dharamshala, asking people to wear mask See the reaction of the crowd… https://t.co/yzLtSvbP0Y
— Pradeep Sangwan (@iPradeepSangwan) 1625558623000
दिल्ली, मुंबई के बाजारों में भी खूब दिखी भीड़
भीड़ के कोविड-19 नियमों का पालन न करने की वजह से दिल्ली के कई बाजारों को बंद किया जा चुका है। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने यह तस्वीर दिखाई थी कि लोग किस तरह कोविड नियमों को ताक पर रख रहे हैं।
अब मसूरी में करोना के ‘थर्ड वेव’ को आमंत्रण.😢 https://t.co/aQT6y7ecga
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) 1625766483000
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3AUJ58F

No comments: