ads

मोदी सरकार ने देश को ‘पॉलिसी पैरालिसिस की बीमारी’ से मुक्त कराया: नकवी

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने अपने फैसलों को परिणाम में बदल कर "पॉलिसी पैरालिसिस’’ (नीतिगत पंगुता) की बीमारी से देश को मुक्त कराया है।

नकवी के कार्यालय की ओर से यहां जारी बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के रामपुर के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नकवी ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में मोदी सरकार का ध्यान गरीब और कमजोर तबकों के सम्मान और सशक्तिकरण पर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और पक्के इरादों ने शासन और राजनीति के दकियानूसी तौर तरीकों को दरकिनार कर राजनीति को राष्ट्रनीति और शासन को सुशासन में बदल दिया है। इस सरकार ने फैसलों को परिणाम में बदल कर पॉलिसी पैरालिसिस की बीमारी से देश को मुक्त कराया है।’’

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा, ‘‘पारदर्शी एवं परिणाम पूरक शासन व्यवस्था ने सत्ता के बिचौलियों की नाकेबंदी और लूट लॉबी पर तालेबंदी की है। पिछले 7 वर्षों में मोदी सरकार ने गरीबों, कमजोर तबकों की "आंखों में खुशी और जिंदगी में खुशहाली" सुनिश्चित करने के लिए कई बड़े कदम उठाए।’’

नकवी के मुताबिक, पिछले 7 वर्षों में 2 करोड़ 30 लाख गरीबों को घर दिया गया, 11 करोड़ 23 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत लाभ दिया गया, 8 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को “उज्ज्वला योजना” के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन दिया, 30 करोड़ लोगों को “मुद्रा योजना” के तहत व्यवसाय सहित अन्य आर्थिक गतिविधियों के लिए आसान ऋण दिए गए, दशकों से अंधेरे में डूबे हजारों गांवों में बिजली पहुंचाई गई और लगभग सभी फसलों के एमएसपी में बड़ी वृद्धि की गई।

उन्होंने केंद्र सरकार की कई अन्य योजना का भी उल्लेख किया और कहा कि मोदी सरकार की हर विकास योजना, "समावेशी सोंच, सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण" के संकल्प" से भरपूर रही है जिसका लाभ समाज के सभी हिस्सों को हुआ है।

नकवी ने कहा कि "जान है तो जहान है" के संकल्प के साथ केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने इस चुनौतीपूर्ण वक्त में काम किया है।



from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3e6VM6s
मोदी सरकार ने देश को ‘पॉलिसी पैरालिसिस की बीमारी’ से मुक्त कराया: नकवी मोदी सरकार ने देश को ‘पॉलिसी पैरालिसिस की बीमारी’ से मुक्त कराया: नकवी Reviewed by Fast True News on July 12, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.