बड़ी उठापटक की तैयारी में कांग्रेस आलाकमान, यूं ही नहीं 10 जनपथ में दरबार लगा रहे बड़े-बड़े नेता नेता
नई दिल्ली एक तरफ कांग्रेस के भीतर जबदस्त खींचतान चल रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस आलाकमान ने संगठन व प्रदेश इकाइयों में फेरबदल की योजना बनाई है। तमाम राज्यों में न सिर्फ बगावती सुर बुलंद हो रहे हैं, बल्कि इन राज्यों के नेता व अलग-अलग गुट हाइकमान के सामने अपना पक्ष रख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस में आने वाले दिनों में संगठन के भीतर से लेकर प्रदेश इकाइयों तक भारी बदलाव देखने को मिल सकता है। कांग्रेस की प्राथमिकता उन राज्यों को लेकर है, जहां आने वाले छह महीने या एक साल में चुनाव होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें राज्यों के प्रभारी से लेकर प्रदेशाध्यक्ष व अन्य महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। जिन राज्यों पर नजर बनी हुई हैं, उनमें पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र जैसे राज्य अहम हैं। इनमें भी पंजाब, उत्तराखंड व गुजरात को लेकर नतीजे पहले आ सकते हैं। यूं ही नहीं दिल्ली में लग रहा दरबारबताया जाता है कि कांग्रेस हाइकमान की कोशिश रहेगी कि एक-एक कर तमाम राज्यों में वह अपना घर ठीक करे। यही वजह है कि इन दिनों जहां तमाम राज्यों के नेता दिल्ली आकर अपने यहां बदलाव की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हाइकमान भी नेताओं को बुलाकर बात कर रहा है। पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब, बिहार व उत्तराखंड के नेताओं को बुलाकर उनसे विस्तार में बातचीत की। दूसरी ओर हरियाणा व गुजरात के नेता खुद दिल्ली आकर शीर्ष नेतृत्व के सामने अपनी मांग रख रहे हैं। हरियाणा, गुजरात में अध्यक्ष ढूंढ रहीं पार्टीपिछले दिनों हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने आकर कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की तो वहीं बुधवार को गुजरात के कई नेता वेणुगोपाल से मिले और उन्हें अपने यहां प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल के नेता के बारे में फैसला लेने के लिए कहा। उनका कहना था कि आगामी चुनाव को देखते हुए वहां नियुक्ति जल्द होनी चाहिए। दरअसल, गुजरात में अगले साल के अंत में चुनाव होने हैं। वहां गत मार्च को प्रदेश चीफ अमित चावड़ा व सीएलपी लीडर परेश धनानी ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं पिछले दिनों कोविड की दूसरी लहर में प्रदेश के प्रभारी राजीव सातव का निधन हो गया। माना जा रहा है कि गुजरात को लेकर भी फैसला जल्द होगा। चुनावी राज्यों में अहम नियुक्तियांपंजाब में प्रदेशाध्यक्ष व प्रभारी सहित कई बदलाव होने हैं। राज्य के प्रभारी हरीश रावत के अपने राज्य में पंजाब के साथ चुनाव होना है। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस को लेकर अगले 2-3 दिनों में फैसला हो जाएगा। बताया जाता है कि अभी तक किसी को कोई पद देने को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। पार्टी ने पंजाब को लेकर हर स्तर पर विचार विमर्श किया है। वहीं उत्तराखंड में भी प्रदेशाध्यक्ष व सीएलपी लीडर पर फैसला होना बाकी है। वहां प्रदेश की कमान किसी ब्राह्मण को दिए जाने की बात चल रही है। कई राज्यों में शीर्ष पद पर असमंजसबिहार में भी प्रदेश अध्यक्ष पर फैसला होना है। वहां मदनमोहन झा का कार्यकाल सितंबर में खत्म होना है। इसी तरह से महाराष्ट्र में भी कुछ फैसले होने हैं। वहां स्पीकर पद पर फैसला होना बाकी है। स्पीकर पद कांग्रेस के खाते में है, जो नाना पटोले के इस्तीफे से खाली हुआ। पटोले ने प्रदेश की कमान संभाल ली। हालांकि पटोले की बयानबाजियों को लेकर जहां महाविकास आघाड़ी के भीतर भवें तन रही हैं, वहीं उनका बड़बोलापन खुद पार्टी के कई नेताओं को रास नहीं आ रहा। आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी संवाद की रणनीति में बदलाव का फैसला किया है। एक अहम सूत्र के मुताबिक पार्टी की कम्युनिकेशन रणनीति में बदलाव किया जाएगा। इतना ही नहीं, पंजाब सहित चुनाव संभावित राज्यों में सोशल मीडिया चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। बताया जाता है कि नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए आगामी सत्र के बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/36EAXv3
बड़ी उठापटक की तैयारी में कांग्रेस आलाकमान, यूं ही नहीं 10 जनपथ में दरबार लगा रहे बड़े-बड़े नेता नेता
Reviewed by Fast True News
on
July 15, 2021
Rating:

No comments: