ads

सावधान! इन ब्‍लड ग्रुप के लोगों को कोरोना का ज्‍यादा खतरा, CSIR की रिपोर्ट से संकेत

क्‍या कोरोना के संक्रमण का ब्‍लड ग्रुप से भी कोई संबंध है? इसका जवाब है हां। यानी सीएसआईआर ने इसे लेकर एक रिसर्च पेपर पब्लिश किया है। इसमें संकेत दिया गया है कि AB और B ब्‍लड ग्रुप के लोगों को अन्‍य के मुकाबले कोरोना का ज्‍यादा खतरा है। बता दें कि ब्‍लड ग्रुप चार तरह के होते हैं। इनमें A, B, AB और O शामिल हैं। अध्‍ययन के अनुसार, O ब्‍लड ग्रुप के लोगों को वायरस का सबसे कम खतरा है। रिसर्च में पाया गया कि इनमें से ज्‍यादातर लोगों में कोरोना के बहुत मामूली लक्षण मिले। यानी वायरस का इन पर बहुत ज्‍यादा असर नहीं हुआ। यह रिसर्च पर आधारित है। इसके लिए देशभर से सैंपल जुटाए गए। यह सर्वे सीएसआईआर ने किया। सर्वे से संकेत मिलता है कि शाकाहारी लोगों के मुकाबले मांसाहारियों में वायरस के संक्रमण का ज्‍यादा खतरा है। शाकाहारी भोजन में फाइबर ज्‍यादा होता है। यह इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत बनाता है। यही वजह है कि संक्रमण से निपटने में यह मदद करता है। सर्वे के लिए 10 हजार से ज्‍यादा लोगों का सैंपल लिया गया। इस डेटा का विश्‍लेषण 140 से ज्‍यादा डॉक्‍टरों के ग्रुप ने किया। सर्वे से यह भी पता चलता है कि सबसे ज्‍यादा संक्रमित होने वालों में AB ब्‍लड ग्रुप के लोग रहे। इसके बाद B ब्‍लड ग्रुप के लोगों का नंबर आता है। O ब्‍लड के लोगों में सबसे कम सिरोपॉजिटिविटी देखने को मिली।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3y5Vw05
सावधान! इन ब्‍लड ग्रुप के लोगों को कोरोना का ज्‍यादा खतरा, CSIR की रिपोर्ट से संकेत सावधान! इन ब्‍लड ग्रुप के लोगों को कोरोना का ज्‍यादा खतरा, CSIR की रिपोर्ट से संकेत Reviewed by Fast True News on May 12, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.