कोरोना के रेकॉर्ड मामले, CM विजयन ने 8 से 16 मई तक लॉकडाउन का किया ऐलान
तिरुवनंतपुरम कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए केरल में 8 मई से 16 मई तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। केरल के सीएम पिनराई विजयन ने बताया कि 8 मई को सुबह 6 बजे से 16 मई तक राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा। केरल में बुधवार को अब तक के सबसे अधिक 41,953 नए रेकॉर्ड केस सामने आए। सीएम विजयन ने स्थिति को गंभीर बताते हुए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया। इससे पहले केरल में 4 से 9 मई तक लॉकडाउन जैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई थीं। केरल में कोविड-19 के मामलों में प्रतिदिन हो रही वृद्धि के बीच राज्य सरकार ने जमीनी हालत से निपटने के लिए मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स और सरकारी अधिकारियों की तैनाती करने का फैसला किया है। केरल में बुधवार को कोविड-19 के 41,953 नए मामले आए जो एक दिन में सर्वाधिक है। 'संक्रमण रोकने के लिए कड़े कदम उठाना जरूरी' मुख्यमंत्री पिनराई विजयन एक दिन पहले ही स्थिति को गंभीर करार देते हुए कहा था कि संक्रमण को रोकने के लिए और कड़े कदम उठाए जाएंगे। विजयन ने अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा करने के बाद कहा कि वार्ड स्तर की समितियों को मजबूत करने के निर्देश दिए जा रहे हैं और इलाके के मेडिकल छात्रों को त्वरित प्रक्रिया टीम में शामिल किया जाएगा। राज्य में कोरोना की स्थिति की गंभीर विजयन ने कहा था, ‘राज्य बहुत गंभीर स्थिति से गुजर रहा है और कोविड-19 बहुत तेजी से फैल रहा है। सभी आंकड़े बढ़ रहे हैं और जांच में संक्रमण दर भी कम नहीं हो रही है। इन परिस्थितियों में हमें कठोर पाबंदी की जरूरत है।’ मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए और कठोर कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की एजेंसियों और राजनीतिक दलों के अलावा निजी एजेंसियों को भी राहत कार्य में काम करने की अनुमति दी जाएगी। पिछले 24 घंटे में 41,953 केस केरल में बुधवार को कोविड-19 के 41,953 नए मामले आए जो राज्य में एक दिन में आए मामलों के लिहाज से सर्वाधिक हैं। राज्य सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 23,106 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 17,43,932 हो गई है जिनमें से 13.62 लाख संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में गत 24 घंटे में 58 और मरीजों की मौत होने के साथ अब तक यहां महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,565 हो गई है। सरकार के मुताबिक इस समय राज्य में 3,75,658 मरीज उपचाराधीन है और जांच किए जा रहे नमूनों के अनुपात में संक्रमण की दर 25.69 प्रतिशत है। सरकार के मुताबिक एर्णाकुलम में सबसे अधिक 6,558 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि कोझिकोड में 5,180, मलाप्पुरम में 4,116, त्रिशूर में 3,731, तिरुवनंतपुरम में 3,727 और कोट्टयम में 3,432 नए मामले आए। समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3xP5Ppc
कोरोना के रेकॉर्ड मामले, CM विजयन ने 8 से 16 मई तक लॉकडाउन का किया ऐलान
Reviewed by Fast True News
on
May 06, 2021
Rating:

No comments: