कोरोना: राहुल का तंज, 'अब गांव भी परमात्मानिर्भर', देखिए कैसे लगातार मोदी सरकार पर कर रहे हैं हमले
नई दिल्ली देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। महामारी के दौरान राहुल गांधी ऑक्सिजन की कमी, सभी को वैक्सीन लगाने, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर लगातार पीएम मोदी व केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं। राहुल गांधी ने रविवार को दो ट्वीट के जरिये पीएम मोदी व केंद्र सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा। राहुल गांधी ने कोरोना की दूसरी लहर के गांवों तक पहुंचने को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने महामारी के इस दौर में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर भी सवाल खड़े किए। शहरों के बाद, अब गांव भी परमात्मा पर निर्भर राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, शहरों के बाद, अब गांव भी परमात्मा पर निर्भर! इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर फिर तीखा कटाक्ष करते हुए ट्वीट में कहा था कि देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद से लगातार विपक्ष के निशाने पर है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर कुल 971 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। वैक्सीन के लिए पूरे बजट का नहीं किया उपयोग राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वैक्सीन के लिए बजट का पूरा उपयोग नहीं किया गया। इंसान की जान की कीमत नहीं है। ऐसा इसलिए है कि प्रधानमंत्री का अहंकार बहुत ज्यादा है। राहुल गांधी ने वैक्सीन पर जीएसटी को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली ना जाए! बड़े स्तर पर वैक्सीन की वकालत, केंद्र की क्षमता पर उठाया सवाल राहुल गांधी ने इससे पहले बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन की वकालत की थी। राहुल ने ट्वीट में लिखा था कि देशवासियों को बचाने के लिए तीन चीजें ज़रूरी है। इसमें बड़े स्तर पर वैक्सीन, सही आंकड़ों व नए कोरोना स्ट्रेन का विश्लेषण और कमज़ोर वर्गों को आर्थिक सहायता। उन्होंने आगे लिखा कि दुर्भाग्य से, केंद्र सरकार साबित करती जा रही है कि ये उनसे ना हो पाएगा! लॉकडाउन पर फिर केंद्र सरकार को घेरा राहुल ने 6 मई के ट्वीट कर एक बार फिर से लॉकडाउन पर मोदी सरकार को घेरा। राहुल ने ट्वीट कर कहा, पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था। इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के खिलाफ हूं। लेकिन PM की नाकामी व केंद्र सरकार की ज़ीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रहे हैं। ऐसे में ग़रीब जनता को आर्थिक पैकिज और तुरंत हर तरह की सहायता देना ज़रूरी है। विदेश सहायता को लेकर पारदर्शिता पर सवाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 5 मई को केंद्र सरकार से सवाल किया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए आई विदेशी सहायता को लेकर कोई पारदर्शिता क्यों नहीं हैं।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोविड से जुड़ी विदेशी मदद को लेकर सवाल: भारत को कुल कितनी आपूर्ति हुई है? वो आपूर्ति कहां गई? इनसे किनको लाभ मिल रहा है? राज्यों को इन्हें कैसे वितरित किया गया? कोई पारदर्शिता क्यों नहीं है? भारत सरकार, कोई जवाब है?’ ना वैक्सीन, ना रोजगार, जनता झेले कोरोना की मार राहुल गांधी ने 5 मई को देश में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि लोगों को टीका और रोजगार उपलब्ध कराने में मोदी सरकार नाकाम रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ना वैक्सीन, ना रोज़गार, जनता झेले कोरोना की मार, बिलकुल फ़ेल मोदी सरकार!’ सभी लोगों मुफ्त वैक्सीन लगाने की पैरवी राहुल गांधी ने 29 अप्रैल को कहा कि देश के सभी नागरिकों को कोरोना रोधी टीका मुफ्त में लगना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत को मुफ्त कोविड टीका मिलना चाहिए। सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगना चाहिए। आशा करते हैं कि इस बार ऐसा होगा।’ पिछले 24 घंटे में 4 लाख से अधिक मामले भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,03,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,22,96,414 हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पंजाब, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर बातचीत की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3hbBbAv
कोरोना: राहुल का तंज, 'अब गांव भी परमात्मानिर्भर', देखिए कैसे लगातार मोदी सरकार पर कर रहे हैं हमले
Reviewed by Fast True News
on
May 09, 2021
Rating:

No comments: