ads

Sidhi Bus Accident: सीधी बस हादसे पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम हस्तियों ने मध्य प्रदेश के सीधी में हुए दर्दनाक बस हादसे पर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने इसे हृदयविदारक तो प्रधानमंत्री ने भवायवह बताया है। पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए पीएम राहत कोष से 2-2 लाख रुपये मदद का ऐलान किया है। ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बस के नहर में गिर जाने के दर्दनाक हादसे में अनेक यात्रियों के हताहत होने से गहरा दुःख हुआ है। इस हृदय विदारक घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। पीएम मोदी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के सीधी में बस दुर्घटना भयावह है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्य में सक्रिय रूप से शामिल है।’ उनके कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी में बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है। गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।’ गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हादसे पर दुख जताया है। पुलिस ने बताया कि सीधी जिले में सुबह एक बस पुल से नहर में गिर गई। जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक बाणसागर नहर से 38 शवों को बाहर निकाला गया है। सीधी के एसपी पंकज कुमावत ने बताया कि बस को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया है और इसमें अब एक भी शव नहीं है। कितने यात्री अब भी लापता हैं, इस बारे में पूछे जाने पर कुमावत ने कहा, ‘इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।’ उन्होंने बताया कि हादसे के बाद 7 लोग तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर आ गए हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3ppFsAD
Sidhi Bus Accident: सीधी बस हादसे पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने जताया दुख Sidhi Bus Accident: सीधी बस हादसे पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने जताया दुख Reviewed by Fast True News on February 16, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.