ads

दिशा रवि के बाद 'टूलकिट' केस में दो के खिलाफ वॉरंट, 1000 रेडार पर

एनबीटी ब्यूरो, नई दिल्ली में दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को मुंबई की वकील निकिता जैकब और पुणे के इंजिनियर शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किए गए। इस मामले में देश-विदेश एक हजार से ज्यादा लोग पुलिस के रेडार पर हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि देश के खिलाफ साजिश रचने के लिए 6 दिसंबर को एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया, जिसमें दिशा, शांतनु, निकिता और खालिस्तानी समर्थक ग्रुप पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के एमओ धालीवाल समेत तमाम लोग जोड़े गए। टूलकिट को दिशा, निकिता और शांतनु ने मिलकर तैयार किया। इसके लिए 11 जनवरी को जूम के जरिए मीटिंग हुई, जिसमें 70 लोग शामिल हुए। धालीवाल ने कनाडा में रह रही पुनीत के जरिये निकिता से संपर्क किया था। शुरू में टूलकिट कुछ लोगों को दिया गया, हालांकि वह गलती से पब्लिक डोमेन में आ गया। पुलिस के मुताबिक, दिशा ने उस वॉट्सऐप ग्रुप को डिलीट कर दिया है, जिसे टूलकिट तैयार करने के लिए बनाया गया था। सूत्रों का कहना है कि इसमें तारीख के साथ टाइम, हैशटैग की जानकारी थी। ये लोग चाहते थे कि दूसरे देशों में भारतीय दूतावासों पर प्रदर्शन हों। दिल्ली-बेंगलुरु में हो रही छापेमारीवॉरंट जारी होने के बाद सोशल जस्टिस और क्लाइमेट एक्टिविस्ट निकिता जैकब ने बॉम्बे हाई कोर्ट में ट्रांजिट बेल की अर्जी दायर की है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कई टीमें लगातार मुंबई और बेंगलुरु में छापेमारी कर रही हैं। शांतनु की तलाश में पुलिस की टीम महाराष्ट्र के बीड में उनके घर भी गई, लेकिन वह नहीं मिले। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि कनाडा में बैठा एमओ धालीवाल खालिस्तानी समर्थक है। वहीं, इस पूरी साजिश के लिए आईएसआई की ओर से फंडिंग हुई है। इन सबकी जांच की जा रही है। दिशा की गिरफ्तारी पर भड़का विपक्ष‘टूलकिट’ केस में ऐक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी को विपक्ष ने लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए कहा है कि भारत की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, बोल कि लब आजाद हैं तेरे, बोल कि सच जिंदा है अब तक! वो डरे हैं, देश नहीं। उन्होंने कहा कि भारत खामोश नहीं होने वाला है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से। विपक्ष के आरोपों पर भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, 'एक अपराधी तो अपराधी है। अगर वह नाबालिग नहीं है तो फिर लिंग और आयु का कोई मतलब नहीं रह जाता। मुंबई पर हमले के वक्त अजमल कसाब 21 साल का था।’ भाटिया ने कहा, 'किसानों का समर्थन करना अपराध नहीं है, लेकिन भारत के खिलाफ साजिश करना और दूसरों को भड़काना निश्चित तौर पर अपराध है।' 'कमला हैरिस के नाम का इस्तेमाल न करेंभारत में किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर चर्चा में आईं मीना हैरिस को अमेरिका के राष्‍ट्रपति कार्यालय की ओर से हिदायत दी गई है। वाइट हाउस ने मीना हैरिस से कहा है कि वह कमला हैरिस के नाम का इस्तेमाल अपने ब्रांड को बनाने में न करें। बता दें कि मीना हैरिस अमेरिका की उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस की भांजी हैं। टूलकिट का बहाना, पाक ने साधा निशानादिशा की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने भारत सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि मोदी और आरएसएस के नेतृत्व में भारत में उन सभी आवाजों को दबाया जा रहा है, जो सरकार के खिलाफ हैं। इमरान खान की पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि भारत में विरोधियों को उसी तर्ज पर शांत किया जा रहा है, जैसा जम्मू-कश्मीर में किया गया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3pkiMlv
दिशा रवि के बाद 'टूलकिट' केस में दो के खिलाफ वॉरंट, 1000 रेडार पर दिशा रवि के बाद 'टूलकिट' केस में दो के खिलाफ वॉरंट, 1000 रेडार पर Reviewed by Fast True News on February 15, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.