ads

कांग्रेस सांसद सुरेश नारायण धानोरकर के बिगड़े बोल, BJP को बताया 'हरामखोर'

अभिषेक जायसवाल, वाराणसी वाराणसी दौरे पर आए ने बीजेपी के खिलाफ हरामखोर जैसे शब्दों का प्रयोग किया है। होटल में कार्यकर्ताओं और जानने वालों से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने ये टिप्पणी की है। कांग्रेस सांसद के विवादित बोल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सुरेश नारायण धानोरकर महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। वायरल वीडियो के मुताबिक, सांसद के समर्थक यूपी विधानसभा चुनाव में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस सांसद ने बीजेपी को हरामखोर जैसे शब्दों से नवाजते हुए कहा कि सभी को अपनी पार्टी बढ़ाने का अधिकार है, लेकिन देश की परिस्थितियों के हिसाब से सबको चलना चाहिए। देश बच गया तो तुम्हारी (ओवैसी) पार्टी बढ़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि देश बचाने के लिए डिवाइड ऐंड रूल ठीक नही है। पहले इसको निपटाए फिर आगे सोचे तो ठीक है। दरअसल कांग्रेस सांसद अपने समर्थकों से बातचीत में ओवैसी को ये नसीहत दे रहे थें। कांग्रेस सांसद ने ये भी दावा किया था कि ओवैसी उनके अच्छे मित्र हैं, उन्होंने ये बातें उनसे भी कही है। निजी दौरे पर आए काशी कांग्रेस के सांसद सुरेश नारायण धानोरकर शनिवार को निजी दौरे पर काशी आए थे। शनिवार को वे अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल हुए थे। आरती के अलावा उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया था। फिर वाराणसी के एक होटल में कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जहां उनके विवादित बोल सामने आए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/39x4vNE
कांग्रेस सांसद सुरेश नारायण धानोरकर के बिगड़े बोल, BJP को बताया 'हरामखोर' कांग्रेस सांसद सुरेश नारायण धानोरकर के बिगड़े बोल, BJP को बताया 'हरामखोर' Reviewed by Fast True News on January 31, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.