ads

1 फरवरी से पूरी क्षमता से सिनेमा हॉल खोलने की मिली मंजूरी, पढ़िए नई गाइडलाइंस

नई दिल्ली कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियां अब धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं। लॉकडाउन के बाद से ही बंद हुए सिनेमा घरों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है। इससे पहले सरकार ने जिम और स्विमिंग पुल को खोलने की इजाजत दी थी। सिनेमा हॉल खोलने के लिए काफी पहले से मांग भी हो रही थी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कल से यानी एक फरवरी से सभी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए सिनेमा हॉल 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित करेंगे। दो शो के बीच में थोड़ा समय रहेगा ताकि एकदम भीड़ ना हो। पहले सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दी थी इजाजतइससे पहले गृह मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत दी थी। फिर भी सिनेमा हॉल खाली पड़े थे। दरअसल, इसमें दो दर्शकों के बीच एक कुर्सी खाली रखने की अनियवार्यता की गई थी। सिनेमा हॉल के पूरी क्षमता से नहीं खुलने के कारण फिल्म निर्माता फिल्मों को रीलीज करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। दिल्ली में ओपीडी भी शुरूकुछ दिनों पहले ही दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा ऐलान किया था। अब जिसमे दिल्ली सरकार के अधीन सभी अस्पतालों में सर्जरी के साथ-साथ ओपीडी सेवाएं दोबारा से शुरू हो जाएंगी। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। लोगों को मिली बड़ी राहतइस आदेश के बाद अब दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोक नायक अस्पताल में भी ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो जाएंगी। यह आदेश दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों के साथ-साथ सोसायटी और ट्रस्ट के अस्पतालों पर भी लागू होगा। इन सभी अस्पतालों में भी अब सर्जरी, ओपीडी और अन्य मेडिकल सुविधाएं पहले की तरह शुरू हो जाएंगी। इससे दिल्लीवालों को बड़ी राहत मिलेगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2YycYcQ
1 फरवरी से पूरी क्षमता से सिनेमा हॉल खोलने की मिली मंजूरी, पढ़िए नई गाइडलाइंस 1 फरवरी से पूरी क्षमता से सिनेमा हॉल खोलने की मिली मंजूरी, पढ़िए नई गाइडलाइंस Reviewed by Fast True News on January 31, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.