ads

'सौ साल भेड़ की तरह जीने से अच्छा एक दिन शेर की तरह...', LAC पर चीन को आंख दिखाता इंडियन आर्मी का यह मेसेज

ईटानगर चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव के बीच आईटीबीपी का एक साइनबोर्ड सुर्खियां बटोर रहा है। इस साइनबोर्ड पर लिखा एक कथन भारतीय सैनिकों को फौलादी जिगर और साहस को बयां करता है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर पर एलएसी से सटी आईटीबीपी की अग्रणी चौकी पर लगे साइनबोर्ड में लिखा है, It is better to live one day as Lion than a hundred years as sheep यानी जिंदगी भर भेड़ की तरह जीने से बेहतर है एक दिन शेर की तरह जीना। यह कथन भारत को गुलाम बनाने वाली ईस्ट इंडिया कंपनी से आखिरी सांस तक लड़ने वाले मैसूर के शासक टीपू सुल्तान ने खुद के लिए कहा था। यूं तो आईटीबीपी चौकी पर लगा यह साइनबोर्ड काफी पुराना है लेकिन चीन के साथ जारी तनाव के बीच यह कथन दुश्मन देश को आंख दिखाने जैसा है। चीन की हर हरकत को माकूल जवाब एएलसी के नजदीक पिछले 7 महीने से भारतीय सैनिक डटे हुए हैं और चीन की हर कायराना हरकत का माकूल जवाब दे रहे हैं। बेहद सर्द मौसम में कठिनाइयों के बीच भी सैनिकों का हौसला कम नहीं हुआ है। याक के जरिये जरूरी सामान की ढुलाई सैनिकों के लिए पहाड़ी जानवर याक बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं जिनके जरिए ऊंचे और दुर्गम स्थानों तक सैन्य टुकड़ियों को ईधन पहुंचाया जा रहा है। तवांग सेक्टर में आईटीबीपी चौकी में तैनात एक जवान ने बताया कि 90 किलो वजन तक की ढुलाई कर सकते हैं। 15,500 फीट ऊंचाई पर ठहरे हैं जवान आईटीबीपी जवान ने बताया, 'हम 15,500 फीट ऊंचाई पर स्थित अग्रणी चौकियों में ठहरे सैनिकों के लिए ईधन जैसे जरूरी सप्लाइ कर रहे हैं। इसके लिए हम याक का इस्तेमाल करते हैं। याक की खासियत है कि ये खड़े पहाड़ों पर 90 किलो वजन के साथ चढ़ सकते हैं।' जल्द होगी अगले दौर की बातचीत बता दें कि एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव अभी समाप्त नहीं हुआ है। दोनों देशों ने मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल्स के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख में LAC से सैनिकों के जल्दी और पूरी तरह डिसइंगेजमेंट के लिए अगले दौर की सैन्य स्तर की बातचीत पर सहमति जताई है। सीमा विवाद को लेकर आखिरी बातचीत 18 दिसंबर को संपन्न हुई थी। पढ़ें:


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/38yuAtX
'सौ साल भेड़ की तरह जीने से अच्छा एक दिन शेर की तरह...', LAC पर चीन को आंख दिखाता इंडियन आर्मी का यह मेसेज 'सौ साल भेड़ की तरह जीने से अच्छा एक दिन शेर की तरह...', LAC पर चीन को आंख दिखाता इंडियन आर्मी का यह मेसेज Reviewed by Fast True News on December 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.