तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार बनाएंगे CM? जानें RJD के दिग्गज नेता का प्लान
पटना बिहार की राजनीति में एक बार फिर से उथल-पुथल मचा हुआ है। नीतीश कुमार एनडीए में असहज हैं। इस बीच आरजेडी के एक नेता के प्रस्ताव से खलबली मच गई है। कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे और अब आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने प्रस्ताव दिया है। उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार सीएम बनाएं और खुद 2024 में पीएम पद के दावेदार बनें। आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने इस प्रस्ताव पर नवभारत टाइम्स.कॉम से फोन पर खुल कर बात की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बड़ी पार्टी के रूप में आ गई है। वह गठबंधन के सहयोगियों से मुक्ति पाना चाहती है। बीजेपी जानबूझ कर कुछ ऐसे-ऐसे प्रस्ताव लेकर आ रही है, उससे सहयोगियों से मुक्ति मिल जाए। एनडीए के पुराने सहयोगियों में शामिल अकाली दल और शिव सेना अलग हो गई है। राजस्थान में आरएलपी अलग हो गई है। अब बिहार में बीजेपी, जेडीयू से पिंड छुड़ाना चाहती है लेकिन बीजेपी चाहती है कि जेडीयू खुद अलग हो जाए। इसलिए अरुणाचल में बहुमत रहते हुए जेडीयू के 6 विधायकों को तोड़ लिया। चिराग को मिलेगा मंत्री पद उदय नारायण चौधरी ने यह भी कहा है कि नीतीश कुमार को चिढ़ाने के लिए केंद्र में बीजेपी चिराग पासवान को मंत्री बनाएगी। वो सिर्फ इसलिए चिराग पासवान को केंद्रीय कैबिनेट में लेंगे कि नीतीश कुमार चिढ़ें। बीजेपी के इस कदम पर नीतीश कुमार रिएक्ट करेंगे। बीजेपी देश को हिंदूवादी राष्ट्र बनाना चाहती है। इसी वजह से वह सीएए-एनआरसी और लव जिहाद के खिलाफ कानून ला रही है। बीजेपी अपने सहयोगियों को इसलिए अलग कर रही है कि वह अपने मन से कानून ला सके। तेजस्वी को सीएम बनाएं उदय नारायण चौधरी ने कहा कि मैं आरजेडी की ओर से नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि आप एनडीए से निकलिए, नहीं तो आपको मिट्टी में मिला देंगे क्योंकि नीतीश कुमार ने कभी नरेंद्र मोदी को न्यौता देकर प्लेट छीन लिया था। नीतीश कुमार पहले बोल भी चुके हैं कि हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे। अब बीजेपी हर हाल में उन्हें मिट्टी में मिलाना चाहती है। हमने नीतीश कुमार से अब निवेदन किया है कि अब आपकी उम्र हो गई है, आप इसके लिए (तेजस्वी यादव) मुख्यमंत्री का पद छोड़िए और देश की राजनीति कीजिए। बिहार में मुख्यमंत्री पद पर तेजस्वी यादव को बैठाने के लिए शरीक होइए। आप विपक्ष का चेहरा बन कर पीएम पद के दावेदार के रूप में सामने आइए। हालांकि जेडीयू इसे खारिज कर रही है। वहीं, उदय नारायण चौधरी ने कहा कि आगे-आगे देखते जाइए, क्या-क्या होता है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37XhIhG
तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार बनाएंगे CM? जानें RJD के दिग्गज नेता का प्लान
Reviewed by Fast True News
on
December 29, 2020
Rating:

No comments: