वीडियो: नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने एक-दूसरे पर जूते उछाले, नेता विपक्ष सस्पेंड
नई दिल्लीपूर्वी दिल्ली नगर निगम में सोमवार को पार्षदों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। आपस में झगड़ते पार्षदों ने एक-दूसरे पर जूते चप्पल उछाले। (आप) ने आरोप लगाया है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सदन में भाजपा के निगम पार्षदों ने उनके निगम पार्षदों पर जूते-चप्पल से वार किया। बाद में बीजेपी मेयर ने आप पार्षद एवं नेता विपक्ष मनोज त्यागी पार्षद मोहिनी जीनवाल एवं स्टैंडिंग कमेटी की मेंबर गीता रावत को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। वहीं, बीजेपी ने आप के पार्षदों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘दिल्ली के राजनीतिक इतिहास में इससे शर्मनाक दिन और इससे शर्मनाक घटना आज तक कोई नहीं हुई होगी। यदि इस प्रकार की बदतमीजी और अभद्र घटनाओं से भाजपा को लगता है कि वह आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों को डरा देगी, तो यह भारतीय जनता पार्टी की भूल है।’ पाठक ने कहा कि उत्तरी नगर निगम में भाजपा के शासन में ढाई हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, और आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लगातार उठा रही है। जब तक इसकी सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए जाते, आम आदमी पार्टी इसी प्रकार से इस मुद्दे को उठाती रहेगी। निगम में भी इन्ही आरोपों को लेकर झड़प हुई। सोमवार को पूर्वी निगम की बैठक में नेता सदन प्रवेश शर्मा ने शोक प्रस्ताव पढ़ना शुरू किया तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्षी दल किसान बिल के पक्ष में बोल रहे थे। मेयर निर्मल जैन ने विपक्षी दल को काफी समझाया कि संयम बनाए रखें क्योंकि शोक प्रस्ताव एक निगम पार्षद के परिवार के सदस्य के निधन के लिए रखा गया था। पाठक ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों ने इस मामले में जांच की आवाज उठाई तो बीजेपी मेयर ने आम आदमी पार्टी के पार्षद एवं नेता विपक्ष मनोज त्यागी पार्षद मोहिनी जीनवाल एवं स्टैंडिंग कमेटी की मेंबर गीता रावत को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। आप नेता पाठक ने कहा, ‘मैं बीजेपी को बता देना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है। हमारी पार्टी के लोग किसी भी कीमत पर डरने वाले नहीं हैं। हमारे कार्यकर्ता बीजेपी के भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता के सामने उजागर करती रहेगी।’
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34MFwTt
वीडियो: नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने एक-दूसरे पर जूते उछाले, नेता विपक्ष सस्पेंड
Reviewed by Fast True News
on
December 28, 2020
Rating:

No comments: