कांग्रेस स्थापना दिवस पर 'दंगल', पुलिस ने रोकी संदेश यात्रा, अनशन पर बैठे लल्लू
लखनऊ आज अपना 136वां स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) मना रही है। इस अवसर पर कांग्रेस देशभर में कार्यक्रम मना रही है। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हंगामा हो गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम को रोक दिया है। प्रदेश अध्यक्ष () ने रोके जाने के बाद योगी सरकार (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है। स्थापना दिवस की तैयारियों के बीच भाारी संख्या में पुलिस बल प्रदेश मुख्यालय पहुंच गया। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण तक नहीं करने दिया गया। प्रदेश कार्यालय से कांग्रेस संदेश यात्रा निकल रही थी। पदयात्रा रोके जाने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई नेता प्रदेश कार्यालय पर उपवास पर बैठ गए। रोके जाने के बाद अजय लल्लू ने ट्वीट करते हुए कहा, 'स्थापना दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि करने जा रहा था। लेकिन पुलिस बल लगाकर यूपी की घमंडी सरकार ने रोक दिया। गांधी जी के देश में उनकी की मूर्ति पर पुष्पांजलि नहीं कर सकते। यह कैसा लोकतंत्र है?'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37SoTb6
कांग्रेस स्थापना दिवस पर 'दंगल', पुलिस ने रोकी संदेश यात्रा, अनशन पर बैठे लल्लू
Reviewed by Fast True News
on
December 27, 2020
Rating:

No comments: