भारत-चीन तनाव पर बोला रूस, इससे क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ेगी, भारत को जल्द से जल्द सौंपेगा S-400 मिसाइल
नयी दिल्ली भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति से विश्व के ताकतवर देश भी चिंतित हैं। दोनों देशों की सेनाएं आधुनिक हथियारों के साथ सरहद पर तैनात हैं। एलएसी (Line Of Actual Control) पर बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए रूस भी चिंता में है। रूस ने कहा है कि अगर भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ता है तो पूरे यूरेशिया क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ेगी। इसके साथ ही रूस ने भारत को अपना ताकतवर हथियार S-400 जल्दी से जल्दी देने का आश्वासन भी दिया है। सम्मानजनक संवाद ही प्रमुख हथियार....ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में रूस के उप मिशन प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने कहा कि उनका देश स्वाभाविक रूप से एशिया की दो ताकतों के बीच तनाव से चिंतित है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच ‘सकारात्मक संवाद’ बहुत महत्वपूर्ण है। भारत और चीन के शंघाई सहयोग संगठन और ब्रिक्स का सदस्य होने का संदर्भ देते हुए बाबुश्किन ने कहा कि जब बहुपक्षीय मंच पर सहयोग की बात आती है तो सम्मानजनक संवाद ही प्रमुख हथियार होता है। भारत-चीन तनाव का वैश्विक असर उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि वैश्विक उथल-पुथल और अनिश्चितता के माहौल में अगर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता है तो इसका असर यूरेशिया क्षेत्र की स्थिरता पर पड़ेगा। हमने देखा है कि इस गतिरोध का दुरुपयोग अन्य सक्रिय ताकतों द्वारा अपने भू-राजनीतिक हित के लिए किया जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि हमारे दोनों मित्र एशियाई देशों को और अधिक सकारात्मक संवाद के लिए प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है।' चीन से तनावगौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में सीमा पर भारत और चीन के बीच पिछले छह महीने से गतिरोध बना हुआ है और अब दोनों पक्ष ऊंचाई वाले इलाकों से सैनिकों को पीछे हटाने के प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं। यूरेशिया भी गत कुछ महीनों से प्राथमिक तौर पर कोविड-19 के मामलों के बढ़ने और नागोर्नो-काराबाख इलाके को लेकर आर्मीनिया और आजरबैजान के बीच तनातनी भरे रिश्तों की वजह से उथल-पुथल का सामना कर रहा है। बाबुश्किन ने कहा, ‘रूस की विशेष स्थिति है क्योंकि उसके विशेष रणनीतिक संबंध भारत और चीन दोनों के साथ हैं और स्वतंत्र प्रकृति के हैं। हम स्वभाविक रूप से भारत और चीन के बीच तनाव से चिंतित हैं।’ उन्होंने कहा,‘हालांकि, हमारा मानना है कि आज नहीं तो कल इसका शांतिपूर्ण समाधान हो जाएगा।’ बाबुश्किन ने कहा, ‘दोनों वैश्विक और जिम्मेदार पड़ोसी ताकतें हैं जिनमें आर्थिक और रक्षा के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं, इसके साथ ही सभ्यतागत समझ है।’ भारत को जल्द मिलेगी S-400 मिसाइल प्रणालीरूस ने यह भी कहा कि वह भारत के पास जल्द से जल्द S-400 मिसाइल प्रणाली देने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है। रूस ने कहा कि भारत को S-400 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की आपूर्ति अगले साल के अंत तक हो सकती है। एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में, रूसी डिप्टी चीफ ऑफ मिशन रोमन बैबस्किन ने यह भी कहा कि दोनों पक्ष आपसी लॉजिस्टिक सपोर्ट एग्रीमेंट पर काम कर रहे हैं और कई अरब डॉलर के सौदे को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके तहत एक इंडो-रशियन जॉइंट वेंचर 200 कामोव का- का उत्पादन करेगी। अक्टूबर 2018 में, भारत ने रूस के साथ एस -400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों की पांच इकाइयों को खरीदने के लिए रूस के साथ 5 बिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3pnRXxJ
भारत-चीन तनाव पर बोला रूस, इससे क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ेगी, भारत को जल्द से जल्द सौंपेगा S-400 मिसाइल
Reviewed by Fast True News
on
November 12, 2020
Rating:

No comments: