ads

Greater Noida : आम्रपाली ड्रीम वैली-2 के 8500 बायर्स के लिए सालों बाद मिली खुशखबरी

ग्रेटर नोएडा दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सबसे बड़े प्रोजेक्ट आम्रपाली के 8500 बायर्स के लिए अच्छी खबर है। बुधवार को साइट पर भूमिपूजन के बाद काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा सकती है कि बायर्स को तीन साल के अंदर घर मिल सकता है। के 8500 बायर्स 11 साल से घर का इंतजार कर रहे हैं। आम्रपाली ड्रीम वैली-2 प्रोजेक्ट साल 2009 में लॉन्च हुआ था। ड्रीम वैली के खरीदारों के नेतृत्व में 2017 में आम्रपाली के दफ़्तर के सामने लगातार 45 दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया गया था। इसमें सभी प्रोजेक्ट के लोग शामिल हुए थे। तभी से लगातार बायर्स मांग करते रहे हैं कि सभी प्रोजेक्ट को एनबीसीसी पूरा करे। वहीं इसे लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, जबकि हजारों बायर्स आम्रपाली के अलग-अलग प्रोजेक्टों में अपना घर मिलने की आस सालों से लगाए बैठे हैं। लोगों को आशियाना मिलने की उम्मीद आम्रपाली बायर्स एसोसिएशन के एक पदाधिकारी की मानें तो एनबीसीसी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए तीन साल का समय दिया है। चूंकि अब काम शुरू हो गया है, ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि आने वाले तीन सालों में लोगों को उनका आशियाना मिल जाएगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3lmcpwD
Greater Noida : आम्रपाली ड्रीम वैली-2 के 8500 बायर्स के लिए सालों बाद मिली खुशखबरी Greater Noida : आम्रपाली ड्रीम वैली-2 के 8500 बायर्स के लिए सालों बाद मिली खुशखबरी Reviewed by Fast True News on November 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.