ads

उत्तराखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अंतरिम आदेश से पत्रकारों के खिलाफ बहाल नहीं की जा सकती FIR

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार उमेश कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने के हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की याचिका पर नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड सरकार से कहा कि नैनीताल हाई कोर्ट ने दो पत्रकारों के खिलाफ निरस्त की गयी FIR अंतरिम आदेश से बहाल नहीं की जा सकती हैं। हाई कोर्ट ने 27 अक्टूबर को दो पत्रकारों-उमेश शर्मा और शिव प्रसाद सेमवाल- के खिलाफ देहरादून में दर्ज प्राथमिकी रद्द कर दी थीं। इन पत्रकारों के खिलाफ देशद्रोह, धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश जैसे आरोपों में इस साल जुलाई में ये प्राथमिकी दर्ज की गयी थीं। दरअसल हाई कोर्ट ने अपने फैसले में प्राथमिकी निरस्त करते हुये इन पत्रकारों की याचिका में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के खिलाफ लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। हालांकि, दो दिन बाद 29 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश को कठोर बताते हुये इस पर रोक लगा दी थी। हाई कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि मुख्यमंत्री को सुने बगैर ही यह आदेश पारित किया गया और इससे 'हर कोई चकित' रह गया। अब उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इन पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी निरस्त करने का हाई कोर्ट का आदेश खारिज करने का अनुरोध किया है। इन पत्रकारों ने आरोप लगाया था कि 2016 में झारखंड के 'गौ सेवा आयोग' के अध्यक्ष पद पर एक व्यक्ति की नियुक्ति का समर्थन करने के लिये राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के रिश्तेदारों के खातों में धन अंतरित किया गया था। 'अंतरिम आदेश के माध्यम से FIR बहाल नहीं कर सकते' न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई करते हुये राज्य सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी से कहा, 'हम अंतरिम आदेश के माध्यम से प्राथमिकी बहाल नहीं कर सकते।' हालांकि, पीठ ने राज्य सरकार के इस कथन का संज्ञान लेते हुये ये प्राथमिकी निरस्त करने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर दोनों पत्रकारों को नोटिस जारी किये। चार सप्ताह बाद होगी सुनवाई रोहतगी का कहना था कि हाई कोर्ट का आदेश विवेचना में टिक नहीं सकता और इसे निरस्त किया जाना चाहिए। हम उन्हें गिरफ्तार करके मामले की जांच करना चाहते हैं। पत्रकारों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा पेश हुये। इस मामले को मुख्यमंत्री द्वारा पहले दायर की गयी याचिका के साथ संलग्न कर दिया गया है। इन दोनों मामलों मे अब चार सप्ताह बाद सुनवाई होगी। जानें क्या है पूरा मामला इन पत्रकारों के खिलाफ यह प्राथमिकी एक फेसबुक पोस्ट के सिलसिले में दर्ज की गई थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 2016 में एक व्यक्ति को झारखंड के गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनवाने में मदद के लिए झारखंड से अमृतेश चौहान नाम के एक व्यक्ति ने नोटबंदी के बाद हरेंद्र सिंह रावत और उनकी पत्नी सविता रावत के बैंक खाते में पैसे जमा कराए थे जो उस समय झारखंड के भाजपा प्रभारी रहे एवं वर्तमान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कथित तौर पर रिश्तेदार हैं। सेवानिवृत्त प्रोफेसर हरेंद्र ने देहरादून में शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि वह उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/38do3pP
उत्तराखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अंतरिम आदेश से पत्रकारों के खिलाफ बहाल नहीं की जा सकती FIR उत्तराखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अंतरिम आदेश से पत्रकारों के खिलाफ बहाल नहीं की जा सकती FIR Reviewed by Fast True News on November 05, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.