ads

'अगर बिना बकरे के बकरीद मने तो दिवाली पर नहीं पटाखों की जरूरत'

लखनऊ बीजेपी नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज के बोल एक बार फिर बिगड़ गए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन के दौरान उन्होंने फेसबुक पर बकरीद को लेकर विवादित टिप्पणी की है।सांसद साक्षी महाराज ने दिवाली पर आतिशबाजी को लेकर होने वाले बवाल को लेकर फेसबुक पेज पर एक विवादित पोस्ट की है। आतिशबाजी को लेकर साक्षी महाराज ने फेसबुक पर लिखा है कि जिस साल से बकरे के बगैर बकरीद मनेगी, उसी साल से पटाखों के बगैर दिवाली मनेगी। उन्होंने कहा कि यदि देश मे बिन बकरा मने बकरीद तो दीपावली पर भी पटाखे नहीं छूटेंगे। दरअसल सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक पर प्रदूषण को लेकर पटाखा नहीं जलाने के संदेशों पर टिप्पणी कर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कमेंट में कहा है कि जिस दिन बिना बकरा के बकरीद मनाई जाएगी, उसी दिन से बिना पटाखों के दीपावली भी मनाई जाने लगेगी। प्रदूषण के नाम पर पटाखों को लेकर ज्यादा ज्ञान नहीं झोका जाए। 'प्रदूषण को लेकर दें न ज्यादा ज्ञान' उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज इससे पहले भी कई बयान दे चुके हैं, जिसको लेकर वह अक्सर सुॢखयों में रहते है। इसकी गिनती भाजपा के फायर फायर ब्रांड नेता के रूप में की जाती है। इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण वह दिल्ली में होम आइसोलेशन में हैं। इसी दौरान फेसबुक पर उन्होंने प्रदूषण को लेकर बकरीद तथा दिवाली की तुलना कर दी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर पटाखों को लेकर प्रदूषण होने को लेकर लोगों से ज्यादा ज्ञान नहीं देने को कहा है। कोरोना पॉजिटिव होनो चलते होम आइसोलेशन में हैं भाजपा सांसद साक्षी महाराज भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने फेसबुक पर इसको लेकर संदेश दिया है। उन्होंने संपर्क में आने वाले अपने करीबियों को भी कोरोना का टेस्ट कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि डॉक्टर की सलाह के अनुसार अब मैं होम आइसोलेट रहूंगा। उन्होंने दिल्ली में कोविड जांच कराई थी। उन्होंने कहा है कि बांगरमऊ उपचुनाव के तीन दिवसीय दौरे के बाद से वह अस्वस्थ चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3kcN8DV
'अगर बिना बकरे के बकरीद मने तो दिवाली पर नहीं पटाखों की जरूरत' 'अगर बिना बकरे के बकरीद मने तो दिवाली पर नहीं पटाखों की जरूरत' Reviewed by Fast True News on November 08, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.