ads

तमिलनाडु: जिस गांव में पैदा हुई थीं कमला हैरिस, वहां के लोग अब तक थे अपनी बेटी से अनजान

तुलासेंद्रापुरम अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचने वाली कमला हैरिस के पैतृक गांव में उनकी जीत की खुशी में जमकर दीवाली मनाई गई। यूं तो कमला हैरिस की जड़ें तमिलनाडु के तुलासेंद्रापुरम गांव से हैं लेकिन यहां के लोग कुछ समय पहले तक अपनी इस गांव की बेटी की बारे नहीं जानते थे। पिछले दिनों गांव के कुछ लोगों ने आगे आकर बैनर और पोस्टर के जरिए बाकियों को कमला हैरिस के बारे में बताया तो वे गर्व महसूस करने लगे। पिछले कुछ दिनों से गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना किया जा रहा था। साथ ही रंगोली और पटाखे भी छुड़ाए जा रहे थे। यह सब कुछ संभव हुआ है गांव के कुछ राजनीतिक और जाति समूहों की बदौलत जिन्होंने दिन-रात काम करके कार्यक्रम आयोजित किए और मीडिया को भी आमंत्रित किया। गांव में आयोजित हुए कार्यक्रम, मीडिया को भी बुलाया गया इस सबके पीछे श्रेय जाता है तुलासेंद्रापुरम निवासी जे सुधाकरन को, जो मन्नारगुडी में ग्रीन सिटी रोटरी के अध्यक्ष भी हैं। सुधाकरन और उनकी पत्नी ने कमला की जीत पर प्राइड परेड भी आयोजित कराई थी जिसके लिए उन्हें स्थानीय टीवी में बुलाकर इंटरव्यू लिया गया। इसके बाद से ही तुलासेंद्रापुरम गांव सुर्खियों में आया। कमला की पसंद का भोजन कराया गया सुधाकरन ने कमला की जीत के लिए गांव के श्री धर्म सस्था मंदिर विशेष प्रार्थना और अन्नाधनम (भोजन वितरण) का भी आयोजन किया। मीडिया को भी बुलाया गया। उन्होंने बताया, 'मुझे पता चला कि कमला को इडली और सांभर पसंद है। इसलिए मैंने गांव के करीब 500 लोगों को उनकी पसंद का भोजन कराया।' गांव के दौरे पर आए खाद्य मंत्री और डीएमके नेता एएमएमके के पदाधिकारी मलारवेंधन गांव में पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी। उनका इंटरव्यू कई चैनल में प्रसारित हुआ। इसके बाद राज्य के खाद्य मंत्री आर कामराज और डीएमके तिरुवरूर के जिला सचिव पूंडी के कलईवनन ने गांव में दौरा किया। गांव के लोग अब तक थे कमला से अनजान गांव के ही रहने वाले एसवी रामनन (70) संभवत: पहले ऐसे शख्स हैं जो कमला की मौसी डॉ. सरला गोपालन के संपर्क में है। गांव के कुछ और लोगों ने भी आगे आकर कमला की मां श्यामला गोपालन के बचपन के बारे में मीडिया में बताया। कई ग्रामीणों ने बताया कि वे कुछ हफ्ते पहले तक इन कहानियों से अंजान थे, लेकिन अब कमला की उपलब्धि के बारे में जानकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3eBJ0Mw
तमिलनाडु: जिस गांव में पैदा हुई थीं कमला हैरिस, वहां के लोग अब तक थे अपनी बेटी से अनजान तमिलनाडु: जिस गांव में पैदा हुई थीं कमला हैरिस, वहां के लोग अब तक थे अपनी बेटी से अनजान Reviewed by Fast True News on November 08, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.