ads

जनवरी तक आ सकती है सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्‍सीन, कीमत पर सरकार से चल रही बात

कोविड-19 का टीका जनवरी 2021 में लॉन्‍च हो सकता है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्‍सीन अगले साल की शुरुआत में लॉन्‍च हो सकती है। पूनावाला की कंपनी भारत में ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका के बनाए टीके Covishield का इंसानों पर ट्रायल और उत्‍पादन कर रही है। उन्‍होंने कहा कि अगर ट्रायल सफल होता है और रेगुलेटरी बॉडीज से अप्रूवल मिल जाता है तो जनवरी 2021 में वैक्‍सीन आ सकती है। ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका के कोविड वैक्‍सीन कैंडिडेट (AZD1222) के लेट स्‍टेज ट्रायल के नतीजे अगले महीने आ सकते हैं। SII ने कहा है कि भारत में वैक्‍सीन के ट्रायल में सुरक्षा संबंधी कोई परेशानी नहीं आई है।

Covishield trial India: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) भारत में Covishield वैक्‍सीन का फेज 2/3 ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल कर रही है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) का दावा है कि वैक्‍सीन अगले साल जनवरी तक उपलब्‍ध हो सकती है।


जनवरी तक आ सकती है सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्‍सीन, कीमत पर सरकार से चल रही बात

कोविड-19 का टीका जनवरी 2021 में लॉन्‍च हो सकता है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्‍सीन अगले साल की शुरुआत में लॉन्‍च हो सकती है। पूनावाला की कंपनी भारत में ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका के बनाए टीके Covishield का इंसानों पर ट्रायल और उत्‍पादन कर रही है। उन्‍होंने कहा कि अगर ट्रायल सफल होता है और रेगुलेटरी बॉडीज से अप्रूवल मिल जाता है तो जनवरी 2021 में वैक्‍सीन आ सकती है। ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका के कोविड वैक्‍सीन कैंडिडेट (AZD1222) के लेट स्‍टेज ट्रायल के नतीजे अगले महीने आ सकते हैं। SII ने कहा है कि भारत में वैक्‍सीन के ट्रायल में सुरक्षा संबंधी कोई परेशानी नहीं आई है।



'Covishield वैक्‍सीन से कोई खतरा नहीं'
'Covishield वैक्‍सीन से कोई खतरा नहीं'

पूनावाला ने कहा कि भारत और यूके में ट्रायल्‍स की सफलता के बाद अप्रूवल मिलने पर निर्भर करेगा कि वैक्‍सीन कब आएगी। अगर सबकुछ उम्‍मीद के मुताबिक होता है तो जनवरी 2021 तक वैक्‍सीन आ सकती है। लेकिन उसका प्रभावी और सेफ होना जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि कोविशील्‍ड वैक्‍सीन को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। पूनावाला के मुताबिक, भारत में हजारों लोगों को टीका लगाया जा चुका है। हालांकि उन्‍होंने कहा कि वैक्‍सीन के लॉन्‍ग-टर्म इफेक्‍ट्स का पता लगने में दो से तीन साल लगेंगे।



वैक्‍सीन की कीमत को लेकर सरकार से बातचीत जारी
वैक्‍सीन की कीमत को लेकर सरकार से बातचीत जारी

सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ के अनुसार, कोविशील्‍ड वैक्‍सीन कितने में मिलेगी, इसको लेकर सरकार से उनकी बातचीत चल रही है। पूनावाला ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वैक्‍सीन किफायती दरों पर उपलब्‍ध कराई जाए। उन्‍होंने कहा, 'हम निश्चिंत हैं कि यह सबकी पहुंच में होगी।'



खुद की वैक्‍सीन भी डिवेलप कर रही SII
खुद की वैक्‍सीन भी डिवेलप कर रही SII

सीरम इंस्टिट्यूट डोज के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्‍सीन निर्माता है। वह ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन के अलावा कई और टीकों पर भी काम कर रहा है। कंपनी कोविड-19 के लिए खुद की एक वैक्‍सीन भी तैयार कर रही है।





from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2JvaBTY
जनवरी तक आ सकती है सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्‍सीन, कीमत पर सरकार से चल रही बात जनवरी तक आ सकती है सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्‍सीन, कीमत पर सरकार से चल रही बात Reviewed by Fast True News on November 05, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.