ताजपोशी की तैयारी, तेजस्वी के बर्थडे पर दिखी झलक, जुटा लालू का पूरा कुनबा

आरजेडी ने मान लिया है कि तेजस्वी यादव ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। रिजल्ट से एक दिन पहले ही जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। पटना में तेजस्वी को बधाई देने के लिए होर्डिंग लगने लगे हैं। सिर्फ समर्थकों में ही नहीं, लालू परिवार में भी तेजस्वी की ताजपोशी की तैयारी दिख रही है।

तेजस्वी यादव 9 नवंबर को 31 साल के हो गए हैं। हर बार परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में ही वह केक काटते थे और बर्थडे सेलिब्रेट करते थे। इसके साथ ही समर्थक भी अलग से उनका बर्थडे सेलिब्रेट करते थे। इस बार घर में भी तेजस्वी का बर्थडे कुछ अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया गया है। तेजस्वी के बर्थडे पर इस बार लालू की 2 बेटियां और दामाद भी नजर आ रहे हैं। लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने बर्थडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव नजर आ रहे हैं।
चुनाव के बाद दिखीं मीसा भारती

पूरे बिहार चुनाव के दौरान राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव की बड़ी बहन मीसा भारती कहीं नहीं दिखाई दी हैं। वह चुनावी रैलियों में भी शामिल नहीं हुई हैं। पूरे कैंपेन से इस बार मीसा भारती दूर थीं। लेकिन तेजस्वी यादव के बर्थडे सेलिब्रेशन में वह दिखी हैं। मीसा भारती अपने बच्चों के साथ तेजस्वी के बर्थडे में शामिल थीं। इस दौरान वह भाई को केक खिलाते दिख रही हैं।
पारिवारिक समारोह का आयोजन

दरअसल, अपने बर्थडे पर तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की है। वह लालू जी के जेल से निकलने के बाद ही जश्न मानएंगे। लेकिन बर्थडे के मौके पर एक पारिवारिक समारोह का आयोजन राबड़ी आवास पर किया गया था। इस दौरान तेजस्वी यादव की कई बहनें भी नजर आ रही हैं। साथ ही कई बहनोई भी पटना पहुंचे हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सभी लोग तेजस्वी की ताजपोशी के लिए यहां पहुंचे हैं।
बेटी-दामाद का जमावड़ा

एग्जिट पोल अनुमानों के अनुसार तेजस्वी यादव को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। साथ ही आरजेडी के इंटरनल सर्वे में भी यह दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी ही बिहार के अगले सीएम होंगे। इस पूरे चुनावी अभियान के दौरान तेजस्वी यादव के बहनोई राहुल यादव उनके साथ हेलीकॉप्टर में सवार रहते थे। बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान भी इसकी झलक देखने को मिली है। लालू के घर में 10 नवंबर को परिणाम आने के बाद जश्न की पूरी तैयारी है।
बड़े भाई तेज प्रताप यादव को भी खिलाया केक

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास में नहीं रहते हैं। वह राबड़ी आवास से अलग अपने घर में रहते हैं। लेकिन तेजस्वी यादव के बर्थडे पर वह भी परिवार के साथ मौजूद थे। आधी रात के समारोह में तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। वहीं, मां राबड़ी देवी भी इस समारोह के दौरान मौजूद थीं।
जल रहा था लालटेन

बर्थडे की तस्वीर सामने आने के बाद कुछ लोग तेजस्वी के बहाने नीतीश कुमार को ट्रोल कर रहे हैं। तेजस्वी के बर्थडे में टेबल पर लालटेन जल रहा है। ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि बिहार में जब 24 घंटे बिजली रहती है तो फिर तेजस्वी लालटेन क्यों जला रहे हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3n5EyIN
No comments: