ads

कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने बैंक की कैश वैन से लूटे 80 लाख

गोविंद चौहान, श्रीनगर आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में जे ऐंड के बैंक की कैश वैन को लूट लिया है। बैंक की कैश वैन में 60 से 80 लाख रुपये थे। पुलिस ने इस लूट के बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि इन दिनों आतंकियों के पास पैसों की कमी है। पहले नशा तस्करी से आने वाले पैसों से आतंकवाद को चलाया जा रहा था। अब आतंकी लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार शोपियां के टाक मुहल्ले में स्थित जे ऐंड के बैंक की मुख्य ब्रांच से जब एक वैन पैसे लेकर जा रही थी तो आतंकियों ने अचानक वैन पर हमला कर दिया। चार नकाबपोश आतंकी आए और हथियारों के बल पर वैन को लूट लिया गया। बताया जा रहा है कि आतंकी बैंक गार्ड की राइफल भी छीनकर ले गए हैं। कुछ ही समय में आतंकी पैसों को समेटकर मौके से भाग गए। इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सेना के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई है ताकि पैसों को बरामद किया जा सके। बैंक के अधिकारियों ने बताया कि करीब 60 से 80 लाख रुपये के बीच कैश वैन में रकम थी। इसकी जांच की जा रही है कि कुल कितने पैसे आतंकी लूटकर ले गए हैं। इस दुस्साहसिक घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गई हैं। काफी समय बाद ऐसी घटना हुई है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में ऑपरेशन जारी है। आतंकियों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि बैंक से सुबह पैसा जाना था। उसी हिसाब से प्लान बनाया गया था। आतंकी एक वाहन में सवार होकर आए थे और घटना के बाद फरार हो गए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2TS8Jqu
कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने बैंक की कैश वैन से लूटे 80 लाख कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने बैंक की कैश वैन से लूटे 80 लाख Reviewed by Fast True News on November 05, 2020 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.